सोनाली फोगाट की मौत के मामला उलझता ही जा रहा है। सोनाली फोगाट के भतीजे मोहिंदर फोगाट ने दावा किया है कि सोनाली के चेहरे पर सूचन और खरोंच के निशान पाए गए हैं। वहीं सोनाली के भांजे एडवोकेट विकास ने उनके पीए सुधीर सांगवान पर शक जताया है। जिसके बाद गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए को हिरासत में ले लिया है। दरअसल सोनाली के फार्म हाउस से उनके लैपटॉप और कंप्यूटर गायब मिले हैं, जिनमें सोनाली का सारा डाटा और प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट सेव थे। इसके अलावा सोनाली के निधन की सूचना भी परिवार को सुधीर ने ही दी थी। परिवार की मानें तो सुधीर ने ही सोनाली की मौत की साजिश रची है।
जहां एक तरफ पुलिस सोनाली की मौत का कारण हार्ट अटैक बता रही है, वहीं सोनाली के भतीजे का कहना है कि उनकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि सोनाली के एक गाल पर सूजन और दूसरे गाल पर खरोंच के निशान मिले हैं। जिसके बाद परिवार ने जांच की मांग की है। वहीं भांजे एडवोकेट विकास की मानें तो पीए सुधीर ही गोवा में सोनाली के साथ थे। विकास का कहना है कि सुधीर सागवान बार-बार अपने बयान बदल रहा है।
क्या कह रहा है सोनाली का पीए?
सुधीर गोवा में सोनाली के साथ था और उसने फोन पर परिवार को उनके निधन की सूचना दी थी। अब परिवार वालों ने बताया कि सुधीर ने पहले कहा था कि सोनाली की तबीयत रात 2 बजे खराब हुई थी। लेकिन बाद में उसने कहा कि उनकी तबीयत सुबह बिगड़ी। इसी के चलते उनका शक और बढ़ने लगा।
मां को फोन पर सोनाली ने जताया था संदेह
सोनाली फोगाट की मौत पर उनकी बहन ने मीडिया को बताया कि 22 अगस्त की रात सोनाली की अपनी मां से बात हुई थी। उन्होंने बताया था कि उनकी तबीयत गड़बड़ लग रही है। जब भी वो खाना खाती हैं उन्हें अजीब लगने लगता है। सोनाली ने कहा था कि उन्हें लग रहा है कि कोई कुछ गड़बड़ कर रहा है, जैसे उनके खाने में कुछ मिलाया जा रहा हो।
सोनाली के परिवार ने एफआईआर दर्ज होने तक पोस्टमार्टम के लिए फाइल पर साइन करने से भी इनकार कर दिया। सोनाली के जीजा का कहना है कि 23 अगस्त से वो लोग गोवा पहुंचे हैं, लेकिन पुलिस इस मामले में कोई सहयोग करती नजर नहीं आ रही है।
आपको बता दें कि 23 अगस्त को सोनाली फोगाट ने निधन की खबर आई थी। पहले बताया गया था कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, लेकिन बाद में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोनाली फोगाट की मौत के मामले का संज्ञान लेते हुए गोवा के डीजीपी को पत्र लिखकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ और कार्रवाई की रिपोर्ट भेजने को कहा है।