बिग बॉस के घर में मौजूद है भूत? सोमी खान ने सुनाया ये अजीबोगरीब वाकया
एक अनसीन वीडियो में सौरभ ने सोमी को बताया है कि 'बिग बॉस के घर में उन्हें भूत नजर आया है। सोमी बताती हैं कि 'रात में मुझे ऐसा लगता है कि आस-पास कुछ है।'

बिग बॉस 12 में घरवालों के बीच घमासान जारी है। हाल ही में श्रीसंत बिग बॉस के घर से बाहर हो गए थे। घर से बेघर होने के बाद श्रीसंत सीक्रेट रुम में पहुंच गए हैं। सीक्रेट रुम से श्रीसंत घर की हर हलचल पर करीब से नजर रख रहे हैं। यहां आपको बता दें कि इससे पहले अनूप जलोटा भी घर से बेघर हो गए थे और सीक्रेट रुम में वो भी घर के सदस्यों पर नजर रख रहे हैं।
घर में सोमी और सबा खान खान बहनें की सौरभ के साथ अच्छी दोस्ती है। एक अनसीन वीडियो में सौरभ ने सोमी को बताया है कि बिग बॉस के घर में उन्हें भूत नजर आया है। सोमी बताती हैं कि ‘रात में मुझे ऐसा लगता है कि आस-पास कुछ है। मेरी नींद खुल जाती है। मैं बिस्तर से बाहर नहीं निकलती हूं क्योंकि मुझे डर लगता है। मैंने इस बारे में बहन सबा को भी नहीं बताया है। मैंने कभी देखा नहीं है लेकिन फील किया है। मेरे साथ ये बार-बार होता है।’
उन्होंने कहा कि ‘मैं रोजाना उठती हूं, आस-पास देखती हूं कि सब सो रहे हैं। इसके बाद मैं रजाई के अंदर मुंह ढककर सो जाती हूं।’ सोमी ने सौरभ को आगे बताया, ‘जब से मैं इस घर के अंदर आई हूं तभी से मुझे ऐसा फील हो रहा है। मैंने इसके बारे में घर में किसी को नहीं बताया क्योंकि सब इस चीज को मजाक समझेंगे। मैं रात के लगभग ढाई तीन बजे उठती हूं। मैं चारों तरफ देखती हूं, सब सो रहे होते हैं। मेरी मम्मी कहती हैं कि जिसकी परछाई कमजोर होती है उसे ही ये सब महसूस होता है।’ गौरतलब है कि सोमी पहली कंटेस्टेंट नहीं है जिसे बिग बॉस के घर में अजीब महसूस हुआ है। शो के क्रू मेंबर ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात को कबूल किया था कि उन्होंने कई बार घर के कोने में किसी अजीब चीज को महसूस किया है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।