हम छुट्टी मनाने गए थे, अचानक कोरोना के मरीज बढ़ने लगे, इतना डर गए कि…’, Quarantine से निकलीं सिंगर ने सुनाई आपबीती
सिंगर नीति मोहन ने कोरोनावायरस को लेकर अपनी आपबीती सुनाई है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त ये संक्रमण फैल रहा था उस वक्त वो अपने परिवार के साथ आस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रही थीं लेकिन इसकी खबर सुनते ही...

कोरोनावायरस से आम इंसान ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी खौफजदा हैं। हाल ही में सिंगर नीति मोहन ने अपने कोरोना वायरस को लेकर डर के एक्सपीरियंस को शेयर किया। नीति ने बताया कि वो अपने पति और अपनी बहनें मुक्ति मोहन और शक्ति मोहन के साथ आस्ट्रेलिया छुट्टी मनाने गई थीं। लेकिन वहां इस बीमारी के संक्रमण की खबरें काफी तेजी से बढ़ने लगीं। नीति को जब हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नि के कोरोना से संक्रमित होने के बारे में पता चला तो वो घबरा गईं क्योंकि वो वो दोनों भी आस्ट्रेलिया में ही शूटिंग कर रहे थे।
गायिका ने आगे बताया ये सब देख कर वो काफी घबरा गई थीं और उन्होंने छु्ट्टियों के तय समय से पहले ही भारत लौटने का फैसला कर लिया था। इतना ही नहीं उनके पैरेंट्स ने भी उन्हें तुरंत इंडिया लौट आने के लिए कहा था। उन्होंने कहा इसी वजह से हम लोग 17 मार्च की जगह 12 मार्च को ही वापस आ गए थे। वो बताती हैं कि लेकिन
यह अनुभव “डरावना” था, क्योंकि वो दुबई और सिंगापुर जैसे क्षेत्रों से गुजर कर भारत आ रही थीं ये सभी इलाके अत्यधिक कोरोना से प्रभावित थे। नीति ने कहा ‘जब हम अपनी फ्लाइट में बैठने के लिए हवाई अड्डे पर पहुँचे, तो यह सब सुनसान था।’
उन्होंने बताया कि वहां से आने के बाद हमने अपने आप को 14 दिन के लिए Quarantine कर लिया और अब 14 दिन बाद इससे बाहर निकल कर सब कुछ ठीक होने के बाद बहुत अच्छा मेहसूस कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि फिलहाल वो अपने पुणे के फार्म हाउस में हैं और लॉक डाउन खत्म होने तक यहीं रहेंगी। साथ ही नीति ने अपने रिश्तेदारों का भी धन्यवाद किया जो डॉक्टर्स हैं। जिन्होंने उन्हें आस्ट्रेलिया से लौटने के बाद क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए की सलाह दी थी।