BIGG BOSS 12 में दीपिका के आंसुओं को बता रहे थे फेक, पति शोएब ने दिया करारा जवाब
शोएब ने लिखा कि इंसान इमोश्नल हो ही जाता है और ये एक खास विशेषता है। लेकिन जब दीपिका ऐसा कर रही हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि वो फेक कर रही हैं और वे बेवजह रो देती हैं। क्यों ?

बिग बॉस के घर में हर रोज़ कई दिलचस्प चीज़ें देखने को मिल रही हैं। फिलहाल अनूप जलोटा और श्रीसंत सीक्रेट रूम में हैं और वे इस रूम से घरवालों की सभी गतिविधियों को देख रहे हैं। हाल ही में इस शो में दीपिका और करणवीर बात करते हुए नज़र आए थे जिसमें दीपिका ने इमोशनल होते हुए बताया था कि उन्होंने श्रीसंत का नाम इसलिए लिया क्योंकि वह बार-बार घर से बाहर जाने की बात कहते थे। सीक्रेट रूम में बैठे श्रीसंत ये सुनकर बेहद हैरान होते हैं और मानते हैं कि दीपिका सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए नाटक कर रही हैं। इसके अलावा भी दीपिका पर ज्यादा इमोशनल होने के आरोप लगते रहे हैं।
इन आरोपों के बीच दीपिका के पति शोएब ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के लिए पोस्ट लिखी है। शोएब इस पोस्ट के द्वारा दीपिका को हिम्मत बंधाने की कोशिश करते दिखाई दिए। उन्होंने लिखा ‘सब जानते हैं कि अपने परिवार से दूर रहना मुश्किल काम है और बिना किसी कम्युनिकेशन के रहना तो और भी दिक्कत भरा है। ये न केवल दीपिका के लिए मुश्किल है बल्कि ऐसे हर इंसान के लिए भी कठिन है जो ऐसी परिस्थितियों में जी रहा है। ऐसे में इंसान इमोश्नल हो ही जाता है और ये एक खास विशेषता है। लेकिन जब दीपिका ऐसा कर रही हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि वो फेक कर रही हैं और वे बेवजह रो देती हैं। क्यों ? क्योंकि वो एक एक्टर हैं। अगर कोई इंसान किसी की केयर करता है, उसकी मदद करता है और गेम को भी बिना किसी को दुख पहुंचाए अच्छे तरीके से खेलने की कोशिश करता है तो लोग कहते हैं कि वो इंसान एक्टिंग कर रहा है और चूंकि वो एक एक्टर ही हैं तो वे एक्टिंग ही कर रही होंगी। क्या एक्टर्स के पास इमोशन्स नहीं होते हैं? क्या एक एक्टर का इमोशनल हो जाना गलत है ? क्या ये गलत है अगर कोई एक्टर अपनी फैमिली को मिस करता है?’
गौरतलब है कि शोएब को भी बिग बॉस के घर में एंट्री करने का ऑफर आया था लेकिन वे घर में नहीं जा पाए थे। शोएब ने बताया कि – ‘मुझे भी बिग बॉस का ऑफर आया था। दरअसल मेकर्स चाहते थे कि हम दोनों जोड़ियों में घर के अंदर आए। लेकिन, मेरे पिता की तबियत सही नहीं रहती है। वह मेरे अलावा किसी की नहीं सुनते हैं। ऐसे में हम दोनों एक साथ अपनी फैमिली को नहीं छोड़ सकते हैं।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।