Sa Re Ga Ma Pa Lil a Champs: प्यारे लाल ने पियानो पर छेड़ी ‘जीत जाएंगे हम’ की धुन, कुमार सानू ने इस सॉन्ग को गाने की जताई इच्छा
Sa Re Ga Ma Pa Lil a Champs: प्यारे लाल पियानो पर साल 1985 में आई चर्चित फिल्म मेरी जंग के गीत जीत जाएंगे हम की धुन को बजाते हैं जिसपर सभी जजेज और कंटेस्टेंट मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। सभी लोग खड़े होकर प्यारे लाल को ट्रिब्यूट देते हैं और उस धुन पर अपनी आवाज देते हैं।

Sa Re Ga Ma Pa Lil a Champs: ज़ीटीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिल चैंप्स’ के 8वें सीज़न में नन्हें सिंगर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। शो में जहां 90 के दशक की मशहूर तिकड़ी उदित नारायण, कुमार सानू और अल्का याग्निक चार चांद लगा रहे हैं वहीं आज के शो को खास बनाने के लिए मशहूर कंपोजर प्यारे लाल अपनी पत्नी के साथ शिरकत करते हैं। इस दौरान शो के होस्ट मनीष पॉल प्यारे लाल से पियानो पर कुछ धुन बजाने की गुजारिश करते हैं।
प्यारे लाल पियानो पर साल 1985 में आई चर्चित फिल्म ‘मेरी जंग’ के गीत ‘जीत जाएंगे हम’ की धुन को बजाते हैं जिसपर सभी जजेज और कंटेस्टेंट मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। सभी लोग खड़े होकर प्यारे लाल को ट्रिब्यूट देते हैं और उस धुन पर अपनी आवाज देते हैं। यही नहीं कुमार सानू प्यारे लाल से कर्ज के गाने एक हसीना थी एक दीवाना थी गाने की इच्छा जाहिर की। कुमार सानू कहते हैं कि काश मैं उस रिकॉर्डिंग में रहा होता। दिली तमन्ना थी उसको देखने की। आज मैं वही गाना चाहता हूं। अल्का याग्निक और कुमार सानू इस गाने को गाने के बाद प्यारे लाल से पूछते हैं कि मैं डरा हूं कि क्या मैं ठीक गा पाया कि नहीं। प्यारे लाल कहते हैं कि आपने बहुत अच्छा गाया। और सबसे खास बात कि एक हसीना और एक दीवाना बिल्कुल ऐसे ही थे…
Highlights
प्यारे लाल आज शो के मेहमान बने हैं। शो को प्यारे लाल स्पेशल रखा गया है। इस दौरान प्यारे लाल कंटेस्टेंट को गायिकी को कई बारीकी टिप्स देते हैं। वे गाने के सही मूड को पकड़ने की बात करते हैं. देखिए...
उदित नारायण ने शो पर बताया कि जब प्यारे लाल ओम शांति ओम और अन्य गानों की रिकॉर्डिंग करते थे मैं महबूब स्टूडियो के बाहर बैठकर देखा करता था। एक दिन प्यारे लाल ने मुझे रोक लिया और कहा आज गाना सुनेंगे तुम्हारा। रिकॉर्डिंग खत्म करने के बाद प्यारे लाल उदित जी के पास आए और गाने के लिए कहा। तब उदित नारायण ने उन्हें एक फोक सॉन्ग सुनाया जिसे सुन प्यारे लाल ने कहा था कि इस मुंबई शहर में एक वक्त तुम्हारा भी आएगा।
कुछ इस तरह प्यारे लाल ने मेरी जंग के इस गाने की धुन बजा बांधा समा