भारती की शादी में राखी सावंत का नागिन डांस, लोग खूब पसंद कर रहे हैं यह वीडियो
भारती सिंह और हर्ष लिंबाच्या की शादी में राखी सावंत ने किया जबर्दस्त नागिन डांस।

टीवी जगत के सभी सेलिब्रिटीज इस समय भारती सिंह और हर्ष लिंबाच्या की शादी के जश्न में शामिल हैं। दोनों के शादी से जुड़े कार्यक्रमों में टीवी जगत के स्टार्स ने शिरकत की। लेकिन इन सेलिब्रेशन में जिसने सबसे ज्यादा ध्यान अपनी तरफ खींचा वो थीं कंट्रोवर्सी क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत। राखी भारती की करीबी दोस्तों में शुमार हैं। एक्ट्रेस लाइमलाइट में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। अपने फनी और एंटरटेनिंग रवैये की वजह से एक बार फिर उनकी चर्चा हो रही है।
नए जोड़े भारती और हर्ष को आशीर्वाद देने के अलावा राखी ने हर संभव तरीके से लोगों को अपनी उपस्थिति का अहसास करवाया। भारती और हर्ष की शादी आज गोवा में हो रही है और शादी के ही कार्यक्रम के दौरान राखी ने अपने डांसिंग स्किल दिखाते हुए जबर्दस्त डांस किया। इसके अलावा ढोल की थाप पर राखी का नागिन डांस सबसे मजेदार रहा। इस वीडियो को इंडिया फोरम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें दूसरे लोगों के साथ राखी डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं।
#RakhiSawant doing NAAGIN DANCE & @karan009wahi clicking SELFIES @bharti_lalli & @writerharsh’s MEHENDI CEREMONY
.
.
.#bhartikibaraat #bhartiwedshhaarsh pic.twitter.com/yTt3Edahka— India Forums (@indiaforums) December 2, 2017
हाल ही में भारती सिंह की चूड़ा सेरेमनी हुई थी जिसमें की बिग बॉस कंटेंस्टेंट मोनालीसा अंतरा ने भी शिरकत की थी। इस दौरान भारती के इस फंक्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अब इसके बाद हाल ही में भारती और हर्ष अपनी शादी में परंपरा और रस्मो-रिवाज से थोड़ा हटकर मस्ती के मूड में नजर आए। जी हां, भारती और हर्ष ने अपने मेहमानों के लिए पूल पार्टी का आयोजन भी किया था। इस दौरान टीवी के कई सितारे इस पूल पार्टी को एंज्वॉय करने के लिए तैयार दिखे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App