Naagin 4: टीवी की नई नागिन ‘निया शर्मा’ ड्रेसिंग सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर हैं सुपरहिट
Naagin 4, Nia Sharma: टीवी की नई नागिन निया शर्मा इंस्टा पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन उनकी हॉट तस्वीरें सामने आती हैं। इंडियन हो या वेस्टर्न हर आउटफिट में निया बला की खूबसूरत लगती हैं।

Naagin 4, Nia Sharma: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा नागिन 4 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फैंस बेसब्री से टीवी की इस हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस को नागिन के रुप में देखने का इंतजार कर रहे हैं। निया अपने हॉट ड्रेसिंग सेन्स के लिए काफी खबरों में रहती हैं। निया अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस और हॉट अवतार वाली फोटोज शेयर करती हैं जिसे फैंस भई काफी पसंद करते हैं।
हाल ही में लंदन की वीकली मैगजीन ईस्टर्न आई ने ’50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन’ चुनाव में निया शर्मा ने दूसरा स्थान दिया। निया हर ड्रेस को काफी ग्रेस और बोल्डनेस के साथ कैरी करती हैं। टीवी की नई नागिन के ड्रेसिंग सेन्स का हर कोई दीवाना है। इंडियन हो या वेस्टर्न हर आउटफिट में निया बला की खूबसूरत लगती हैं।
निया ने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया पर चमकदार सफेद लहंगा पहने हुए एक तस्वीर शेयर की थी। निया की उस तस्वीर को फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया। फोटो में निया का मेकअप भी काफी शानदार लग रहा है जो किसी का भी ध्यान खींचने के लिए काफी है। मांगटीका और बंधे हुए बालों में निया काफी हॉट लुक में नजर आ रही थीं।

टीवी का नई नागिन ने हाल ही में अपने एक फोटोशूट की तस्वीर भी शेयर की जिसमें वो गुलाबी और सुनहरे रंग के फूलों से सजा हुआ लहंगा पहने हुए नजर आ रही थीं। उनके इस लुक को मल्टीलेयर दुपट्टे ने और खूबसूरत बना दिया था।

इससे पहले सितंबर में निया शर्मा ने अपने फोटोशूट के लिए ग्रे पेस्टल एथनिक आउटफिट चुना था। निया के पूरे आउटफिट में सिल्वर सीक्वेंस वर्क था, जिसने उनके लुक को काफी ग्लैमरस बना दिया था।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App