बिग बॉस: घर में पहुंचे मोना के बॉयफ्रेंड ने कहा स्वामी ओम से कैसे कराई बॉडी मसाज, मनु के साथ दिखी तल्खी
बिग बॉस का घर अब शादी वाला घर बन चुका है।

बिग बॉस का घर अब शादी वाला घर बन चुका है। मंगलवार के एपिसोड में घर में ही मोना के बॉयफ्रेंड विक्रांत घर में आते हैं। मोना को शादी के लिए प्रपोज करते हैं और शुरू होती है शादी की तैयारियां। घर में ही मोना और विक्रांत को हल्दी लगाई जाती है। सबसे पहले बिगबॉस मोना को एक्टिविटी एरिया में बुलाया जाता है इस बीच तक घरवालों को घर के अंदर रहना होता है। मोना के बॉयफ्रेंड बिग बॉस के घर पर आते हैं। मोना उनसे मिलकर काफी खुश होती हैं।
बिग बॉस घरवालों के सामने अनाउंस करते हैं कि मोना और विक्रांत की शादी इसी घर पर वो भी पूरे विधि विधान से होगी। मनु खुश होकर कहते हैं कि बिग बॉस ने तो ये शो कितनी बार जिता दिया। बिग बॉस कहते हैं कि चुंकि मोना के घरवाले यहां नहीं हैं तो वे घरवालों को उनके शादी के लिए रिश्तेदार बनने को कहते हैं। इसमें बानी और मनवीर को लड़के की तरफ से रहना होता है और मनु, रोहन और लोपा को लड़की की तरफ से रहना होता है। मनु, विक्रांत से कहते हैं कि वे बहुत लकी है कि उन्हें मोना जैसी अच्छी लड़की मिली है। विक्रांत यहां सभी से बताते हैं कि घर के बाहर ये शो काफी पाप्युलर हो रहा है।
Differences seem to be arising between @MonalisaAntara and @TheManuPunjabi – #ManveerGurjar with #VikrantSinghRajpoot's entry! #BB10 #video pic.twitter.com/WeFvFWHlUC
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 17, 2017
बाद में विक्रांत, मोना से कहते हैं कि वो स्वामी ओम से अपनी बॉडी पर मसाज कैसे करवा सकती हैं। क्योंकि ये बाहर से काफी गंदा दिख रहा था। यहां मनु भी उनका साथ देते हैं। रात के समय विक्रांत, मनु, मोना और मनवीर बातें करते हैं। विक्रांत और मनु में भी तल्खी साफ दिखाई देती है। दोनों एक दूसरे की पीठ पीछे बुराई करते दिखाई देते हैं।
.@MonalisaAntara turns into a beautiful bride as #BiggBoss takes the responsibility of her wedding with #VikrantSinghRajpoot! #BB10 #video pic.twitter.com/bvVHp688xM
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 17, 2017