टेलीविजन को सर्कस और एक्टर्स को बंदर बताया, बिग बॉस विनर गौतम गुलाटी पर जमकर बरसे बेहद एक्टर कुशल टंडन
बिग बॉस सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी ने टीवी जगत और टीवी कलाकारों को लेकर एक कमेंट किया है।
बिग बॉस सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म के कारण सुर्खियों में हैं। गौतम की आगामी फिल्म को लंदन के एक डायरेक्टर ने बना रहे हैं। हाल ही में गौतम ने टीवी जगत और टीवी कलाकारों को लेकर एक कमेंट किया है। गौतम अपने कमेंट कारण विवादों में फंस गए हैं। बिग बॉस -8 के विजेता गौतम ने टीवी जगत को सकर्स और टीवी कलाकारों को बंदर बताया है। गौतम गुलाटी पर टीवी सीरियल बेहद के एक्टर कुशाल टंडन ने तंज कंसा है। कुशाल ने लिखा, ”तुम इस सर्कस के बंदर तक भी नहीं हो। जिस माध्यम ने तुम्हें पहचान दी उसका सम्मान करो।” इसके पहले भी गौतम गुलाटी सुर्खियों में रह चुके हैं। बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे का सपोर्ट करते हुए गौतम ने ट्वीट किया था। गौतम ने ट्वीट में लिखा था, ”दिल की ही बात करता हूं मैं पहला और आखिरी ट्वीट, शिल्पा शिंदे ही शो को जीतेगीं।”
हाल ही में गौतम अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। तभी गौतम से टीवी जगत में काम करने के बारे में सवाल किया गया। सवाल का जवाब देते हुए गौतम ने कहा, ”टीवी जगत मेरे लिए नहीं है। यह मेरा सर्कस नहीं है और न ही मैं इसका बंदर हूं।” गौतम के इस बयान पर टीवी कलाकार कुशाल टंडन ने तंज कसा है। कुशाल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा, ”यह मेरा सर्कस नहीं है न ही मैं इसका बंदर हूं। तो आप कहां से आए हैं और कहां पर गए है? तुम तो टीवी के बंदर भी नहीं हो। इस सर्कस का सम्मान करो। यहां हर तरह के जानवर हैं जिनमें से कुछ टाइगर, कुछ घोड़े भी हैं। तुम इनमें से कुछ हो। इस माध्यम का सम्मान करो। मिस्टर लंदन मूवी।”
बता दें कि हाल ही में टीवी कलाकार कुशाल ने एकता कपूर के शो ‘नागिन’ का मजाक बनाया था। यह बात एकता को पसंद नहीं आई थी और एकता ने भी ट्वीट कर कुशाल टंडन पर निशाना साधा था। कुशाल बिग बॉस 7 का हिस्सा रह चुके हैं। बिग बॉस शो के दौरान गौहर खान के साथ कुशाल की नजदीकियां भी देखने को मिली थीं। गौहर के साथ रिश्ते को लेकर भी कुशाल सुर्खियों में रह चुके हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App