Kundali Bhagya: जब बातों-बातों में करण ने प्रीता से किया प्यार का इजहार, कहा- तुम्हें लेकर मैं…
Kundali Bhagya: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में करण और प्रीता के बीच तमाम झगड़ों के बावजूद प्यार भरी नोंकझोंक तो चलती रहती है लेकिन फिर भी...

kundali bhagya natak: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी शोज में से एक है। कुंडली भाग्य की कहानी प्रीता और करण के इर्द गिर्द घूमती है। फैंस प्रीता और करण के बीच दिखाए जाने वाले लव एंगल को काफी पसंद करते हैं। इसी क्रम में हम लेकर आए हैं प्रीता और करण के बीच दिखाए गए वही हसीन पल जिसमें प्रीता-करण के बीच बढ़ती नजदीकियों को दिखाया गया है।
करण और प्रीता के बीच तमाम झगड़ों के बावजूद प्यार भरी नोंकझोंक तो चलती रहती है लेकिन फिर भी प्रीता शुरुआत से ही करण को लेकर काफी ज्यादा परेशान रहती है। प्रीता करण के लिए किसी से भी लड़ सकती है लेकिन इस बार कुछ ऐसा होता है कि करण प्रीता को पाने के लिए सारी हदें पार कर देता है। दरअसल प्रीता और पृथ्वी की शादी हो रही होती है लेकिन करण उसको रुकवा देता है।
करण के इस कदम से प्रीता बहुत ज्यादा दुखी होती है और करण से ऐसा करने के पीछे की वजह पूछते हुए कहती है कि आखिर तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया। प्रीता कहती है, ‘करण तुम्हें पता है कि इस शादी को लेकर मेरे घर वाले मेरी मां दादी कितना खुश थीं। उन्हें लग रहा था कि बस मेरी पृथ्वी से शादी हो जाए बाकी सब ठीक हो जाएगा। लेकिन तुमने मेरे घरवालों की ये खुशी भी छीन ली।’
प्रीता की बात सुनकर करण कहता है कि मैंने ये सब जान बूझकर किया क्योंकि मैं नही चाहता था कि तुम्हारी शादी पृथ्वी से हो और मेरे पास शादी तोड़ने के अलावा कोई विकल्प नही बचा था। इस दौरान करण की आंखों में प्रीता के लिए प्यार साफ दिखाई दे रहा था। प्रीता भी मन ही मन करण से प्यार करती है लेकिन अपने परिवार के चलते उसने अपनी खुशी को कुर्बान करने का फैसला किया था।