Kumkum Bhagya : अभि और प्रज्ञा के रिश्तों में आई दरार, क्या टूट जाएगा दोनों का रिश्ता?
Kumkum Bhagya : कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में अभि ऋषि को जेल से बाहर देखकर काफी निराश होता है जिसके बाद प्रज्ञा उससे कहती है कि...

Kumkum Bhagya : टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक ‘कुमकुम भाग्य’ में फिलहाल कोर्ट रूम ड्रामा चल रहा है। जहां अभि और प्रज्ञा ऋषि और प्रियंका की वजह से एक दूसरे के आमने सामने नजर आ रहे हैं। कुमकुम भाग्य के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि आलिया दिशा से मिलती है और उसे याद दिलाती है कि उसकी शादी पूरब से हुई है। न केवल आलिया पूरब से शादी की बल्कि उनका एक बेटा भी है। दिशा, पूरब से कहती है कि वो आलिया को अपने जीवन में नहीं चाहती है और उसे ये बात आलिया को बता देना चाहिए।
वहीं दूसरी ओर आज के एपिसोड में हम दिखाया गया कि अभि को आश्चर्य होता है कि ऋषि जेल में नहीं है। प्रज्ञा कहती है कि ऋषि जेल नहीं जाएगा क्योंकि वकील उसे जमानत दिलवा देगा। अभि चौंक जाता है कि प्रज्ञा एक अपराधी का साथ दे रही है।
Highlights
प्रियंका, ऋषि द्वारा रिजेक्ट किए जाने से इतना ज्यादा आक्रोशित है कि इसी आक्रोश के चलते वो एक बहुद बड़ा कदम उठाएगा और उसका वो ही कदम उसके लिए मुसीबत बनेगा और प्रज्ञा सबके सामने उसका पर्दाफाश कर देगी।
अभि की आंखों में झूठ का पट्टा बंधा हुआ है जिसके चलत वो सच्चाई को देख नहीं पा रहा है। जिसके चलते वो जमकर ऋषि को कूट भी चुका है।
रणबीर और प्राची के बीच नजदीकियां बढ़ेगी जिससे कहानी में नया मोड़ आएगा। शुरुआत में तो इन दोनों को इस बात का अहसास नहीं होगा लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी इन दोनों के बीच दर्शकों को बेहतरीन लव एंगल देखने को मिलेगा।
कुमकुम भाग्य में जल्द ही कहानी में नया मोड़ आने वाला है। जल्द ही अभि को प्रियंका की सच्चाई पता चल जाएगी ऐसे में अभि खुदको ही माफ नहीं कर पाएगा क्योंकि उसने इसी के चलते प्रज्ञा को कितना बुरा भला समझा।
प्रियंका इस वक्त सबसे खतरनाक मोड पर है उसने कई बार ऋषि को शादी के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन हर बार ऋषि ने उसे मना कर दिया ऐसे में टूटा हुआ दिल प्रियंका को और खतरनाक बन देगा।
ऋषि का केस कमजोर है ऐसे में हो सकता है कि वो केस हार जाए लेकिन उसे प्रज्ञा पर पूरा भरोसा है कि वो उसे हारने नहीं देगी और कुछ न कुछ करके उसे बचा जरूर लेगी।
अभि को लग रहा है कि प्रज्ञा क्रिमिनल का साथ दे रही है ऐसे में अभि ऋषि को क्रिमिनल साबित करने के लिए सारी हदें पार करता हुआ नजर आएगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रज्ञा अभि को समझा पाती है या नहीं।
प्रज्ञा को पता है कि अभि सच से वाकिफ नहीं है इसीलिए वो ऐसा कर रहा है प्रज्ञा अभि का पूरा साथ देगी और उसे पूरा विश्वास दिलाएगी कि ऋषि बेकसूर है कहीं न कहीं अभि, प्रज्ञा की बात को सुनता हुआ नजर आएगा।
कुमकुम भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि प्रज्ञा, ऋषि को बेकसूर साबित करवा देगी लेकिन ऐसे में अभि कहीं न कहीं इस बात को लेकर काफी दुखी होगा कि प्रज्ञा ने क्रिमिनल का साथ दिया।
प्रज्ञा और अभि ने एक दूसरे से वादा किया था कि कोर्ट केस की वजह से वो अपने रिश्तों को खराब नहीं होने देंगे लेकिन ऐसा लग रहा है कि वो दोनों ऋषि और प्रियंका की वजह से एक बार फिर आमने सामने आ जाएंगे।