Kumkum Bhagya 12 Feb 2020, Preview Episode: बारिश की बूंदो ने भीगा दिया रणबीर का मन, दिल टूट जाने का डर होने के बावजूद करेगा प्राची को प्रपोज
Kumkum Bhagya 12 February 2020 Preview Episode: रणबीर प्राची को फोन करता है और कहता है कि वह उसे कुछ बताना चाहता है। प्राची पूछती है कि...

Kumkum Bhagya 12 February 2020 Preview Episode: कुमकुम भाग्य में वही हुआ जिसकी हम इतने दिनों से चर्चा कर रहे थे। आखिरकार कुमकुम भाग्य में रणबीर और प्राची के बीच लव एगंल की शुरुआत हो चुकी है जो हमें इस वैलेंटाइन डे के मौके पर देखने को मिलेगा। कुमकुम भाग्य का अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। कुमकुम भाग्य के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि रणबीर प्राची को फोन करता है और कहता है कि वह उसे कुछ बताना चाहता है।
जब प्राची पूछती है कि क्या हुआ तो रणबीर उससे पूछता है कि उसे अभी तक इसका एहसास कैसे नहीं हुआ। रणबीर प्राची से कहता है कि उसे कुछ महसूस हुआ जब वे दोनों एक साथ बारिश में थे। प्राची असमंजस में दिख रही है कि रणबीर क्या कह रहा है। रणबीर, प्राची से अपने प्यार का इजहार करना चाहता है लेकिन ये बात वो कह नहीं पा रहा है। हम आपको बता दें कि रणबीर, प्राची से अपने दिल की बात कह देगा और प्राची भी हां कर देगी जिसके बाद शो की कहानी नया मोड़ लेगी।
वहीं अगर कुमकुम भाग्य के बीते एपिसोड की बात करें तो पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि आलिया रिया को अभि के साथ माया के घर जाने के लिए मना लेती है। वह रिया से माया से पूछताछ करने के लिए अभि को विचलित करने के लिए कहती है। अभि माया के घर के बाहर रिया की कार पाता है और उससे उसके बारे में सवाल करता है। रिया ने सच बोलने का वादा किया। लेकिन वह अभि से झूठ बोलती है कि उसने रणबीर के खिलाफ केस वापस लेने के लिए आलिया से माया के पैसे लिए।
इस बीच रणबीर और प्राची बारिश में भीग जाते हैं जबकि वह उसे घर वापस भेज रहा होता है। सरिता, प्राची को रणबीर की बाहों में देखती है और गुस्सा हो जाती है। सरला, रणबीर को जमकर डांट लगाती है और कहती है कि अब कभी भी दोबारा प्राची के नजदीक न दिखे।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।