KBC 12, 28 September 2020 Updates: 6 लाख 40 हजार जीत कर लौटीं आरती जगताप, अब हॉटसीट पर आ बैठे सोनू गुप्ता
KBC 12, 28 September 2020 KBC Play Along 2019 on Sony Liv App: इस बार शो में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के कंटेस्टेंट्स की संख्या 8 कर दी गई है ताकि सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके।

KBC 12, 28 September 2020 Updates: कोरोनाकाल में कोरोना से जंग जीत चुके अमिताभ बच्चन टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को लेकर हाजिर हुए। अमिताभ बच्चन के सामने पहली हॉट सीट कंटेस्टेंट के तौर पर आरती जगताप बैठीं। आरती इंजीनियरिंग कर रही हैं। लेकिन आरती आईएस बनना चाहती हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन में वह पढ़ाई कर रही हैं। आरती केबीसी के मंच से 6 लाख 40 हजार रुपए लेकर लौटीं। मध्यप्रदेश भोपाल की आरती के बाद सोनू गुप्ता केबीसी के मंच पर आए और हॉटसीट पर विराजमान हुए। बलिया के रहने वाले सोनू कुमार गुप्ता सर्विस टेकनीशियन का काम करते हैं वह वॉटरप्योरिफायर ठीक करते हैं।
अमिताभ बच्चन ने इस शो के एक प्रोमो वीडियो में कहते नजर आए थे कि ‘वापस आना पड़ता है, फिर वापस आना पड़ता है’। अमिताभ बच्चन केबीसी 12 का आज पहला एपिसोड लेकर हाजिर हो चुके हैं। शो को लेकर जारी प्रोमो वीडियो के मुताबिक ओडिशा की अबंती मोहंती दास और महाराष्ट्र के जय कुलश्रेष्ठ आज हॉटसीट तक का सफर तय करेंगे।
गौरतलब है कि प्रत्येक साल शो का रजिस्ट्रेशन और उसके बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया सीधे ऑफिस में बुलाकर की जाती थी, लेकिन इस बार यह पूरी प्रोसेस ऑनलाइन माध्यम से की गई। वहीं इस बार कंटेस्टेंट्स और अमिताभ बच्चन के साथ दिखाई देने वाली ऑडियंस भी नहीं होगी लिहाजा ऑडियंस पोल को खत्म कर दिया गया है। इसके बजाय वीडियो ए फ्रेंड लाया गया है। वहीं साथ सेट पर कंटेस्टेंट्स को अपने साथ केवल एक परिचित को लाने की अनुमति दी गई है।
ये हैं आज के फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के कंटेस्टेंट्स
इस बार शो में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के कंटेस्टेंट्स की संख्या 8 कर दी गई है ताकि सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। आज के फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के कंटेस्टेंट्स के नाम इस प्रकार हैं– मध्य प्रदेश की आरती जगताप, छत्तीसगढ़ से सानू कुमार गुप्ता, महाराष्ट्र से जय कुलश्रेष्ठ, महाराष्ट्र के ही जसविंदर सिंह। दिल्ली से तनीषा अग्रवाल। और ओडिशा की अबंती मोहंती दास। उत्तर प्रदेश से दिलीप कुमार चौधरी। और छत्तीसगढ़ की सहर अंजुम।
Highlights
समय समाप्ति की घोषणा, कल 29 सितंबर को सोनू गुप्ता एक बार फिर हॉटसीट पर बैठे नजर आएंगे।
इनमें से कौन सा गाना बारिश के बारे में है लेकिन कोई सीन नहीं है बारिश का?
घनन घनन गाना
इनमें से क्या 1450 ग्राम लोहे से भारी होगा?
1.7 किलो रुई
3जी, 4जी , 5जी का संबंध किससे है?
फोन नेटवर्क
2008 में राजस्थान रॉयल्स किस वार्षिक खेल प्रतियोगिता की विजेता बनी
आईपीएल
सोनू कुमार गुप्ता सर्विस टेकनीशियन का काम करते हैं वह वॉटरप्योरिफायर ठीक करते हैं। सोनू कुमार गुप्ता बिहार बलिया के रहने वाले हैं।
सबसे पहले से शुरू करते हुए इन नेताओ को उनक्रम में लगाएं जब वह पहली बार भारत के प्रेजिडेंट बने
ज्ञानी जैन सिंह, वीवी गिपी, प्रणब मुखर्जी, केआर नारायण
B,A,DC
सवाल- 1608 में किसने टेलीस्कोप का आविष्कार किया था?
जोहैनिज केप्लर, निकोलस कॉपर्निकस, हैंस लिपरशी, गैलिलीयो
उत्तर- हैंस लिपरशी
सवाल- पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा लिखित मातोश्री किस इंडियन क्यून पर बेस्ड है?
रानी लक्ष्मी बाई, रानी पद्मावती, रानी दुर्गावती, रानी अहिल्याबाई होल्कर
उत्तर- रानी अहिल्याबाई होल्कर
1984 में भोपाल गैस त्रासदी किस गैस लीक की वजह से हुई थी?
बी- मिथाइल आइसोसाइनइट
सवाल- महाभारत के अनुसार इनमें से कौन अर्जुन की पत्नी नहीं थी?
सुभद्र, उलुपी, देविका, चित्रांग्दा
उत्तर-देविका
सवाल- व्यापम नाम से लोकप्रिय परीक्षा बोर्ड, इनमें से किस राज्य में व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए कई प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करता था?
गजरात, यूपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़
सही उत्तर- छत्तीसगढ़
सवाल- रानी रामपाल 2020 की में कौन से गेम को खेलकर साल की पहली खिलाड़ी बनीं?
हॉकी, टेनिस क्रिकेट फुटबॉल
सही उत्तर- हॉकी
आरती ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया था। ऐसे में सवाल बदला गया है। अगला सवाल..एंटरटेनमेंट फील्ड से है..
सवाल- किस अभिनेता की एक फिल्म निर्माता की कंपनी के नाम में मसाले का नाम है?
सलमान खान, सैफ अली खान , शाहरुख खान, आमिर खान
उत्तर- शाहरुख खान
मध्य प्रदेश के भेड़ा घाट में संगमरमर के पत्थरों से लग कर कौन सी नदी बहती है?
चंबल, नर्मदा, शिपरा, बेतवा
उत्तर- नर्मदा
लॉकडाउन के दौरान बहुत सी परेशानियां झेलीं। पैसों की दिक्कत होने लगी थी। कमाई बंद हो गई थी। कोरोना की वजह से लोग खाना बनाने के लिए मम्मी काम कर नहीं जा पाती थीं। इसलिए कर्जा उठाना पड़ा।
मध्यप्रदेश भोपाल की आरती कहती हैं कि अन्ना नगर में एक प्रॉब्लम है जो कि लाइट की समस्या है। आरती बताती हैं कि पहले उनका भी लकड़ी का घर हुआ करता था। आरती के पारा प्लबर हैं उनकी मम्मी लोगों के घरों में खाना बनाती हैं। आरती की मां बताती हैं कि वह आइएस बनना चाहती हैं।
हमारे केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय और who के अनुसार, कोरोना से बचने के लिए कितने सेकेंड्स तक हाथ मलने ताहिए?
A 1-5 B 5-10 C 10-20 D 20-30
सही जवाब- D
ये गाना किस अभिनेत्री पर फिलमाया गया है...
A अंकिता लोखंडे, B आलिया फर्निचर वाला C संजना सांघी D अनन्या पांडे
सही उत्तर C संजना सांघी
सबसे तेज जवाब देकर अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर आ पहुंची हैं- आरती जगताप। इस दौर की पहली खिलाड़ीं आरती इंजीनियरिंग कर रही हैं। लेकिन आरती आईएस बनना चाहती हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन में वह पढ़ाई कर रही हैं।
खेल की शुरुआत यानी फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में पहला सवाल- 2020 में भारत में घटने वाली इन घटनाओं को लगाओ पहले से शुरू करें-
A नमस्ते ट्रंप, B चनता कर्फ्यू, C साइक्लोन, D भारत में लॉकडाउन
उत्तर- ABDC
अमिताभ बच्चन केबीसी का नया सीजन लेकर हाजिर हो चुके हैं। ग्रैंड एंट्री के साथ अमिताभ बच्चन मंच में आकर कोरोना काल की बात करते हैं। बिग बी कहते हैं कि हम अड़े रहेंगे और आगे बढ़ते रहेंगे। इस काल में हमने बहुत कुछ देख लिया है। फिर भी हम डटे हुए हैं।
इस बार शो में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के कंटेस्टेंट्स की संख्या 8 कर दी गई है। ऑडियंस पोल को खत्म कर दिया गया है। इसके बजाय वीडियो ए फ्रेंड लाया गया है। वहीं साथ सेट पर कंटेस्टेंट्स को अपने साथ केवल एक परिचित को लाने की अनुमति दी गई है।
सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें ओडिशा की अबंती दास हॉटसीट पर बैठी नजर आ रही हैं।
अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन 28 सितंबर यानी सोमवार रात 9 बजे से ऑन एयर होगा। शो एयरटेल टीवी और जिओ टीवी पर भी फ़्री में उपलब्ध होगा। इसके अलावा ऑनलाइन SonyLiv App पर भी केबीसी 12 का लुत्फ उठाया जा सकता है।
केबीसी प्ले अलॉन्ग में इस बार हर दिन दस विजेताओं के पास प्रतिदिन 1 लाख रुपए जीतने का मौका होगा। इस साल प्ले अलॉन्ग में दर्शक टीम बनाकर भी खेल सकेंगे। गेम को खेलने के लिए मोबाइल में सोनी लिव ऐप का होना जरूरी है। प्ले अलॉन्ग में भाग लेने के लिए बेसिक रूल यह है कि आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक और आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।