KBC 11, November 20 Written Update Episode : इस कंटेस्टेंट की कानों की बाली पर फिदा हुए बिग बी, पूछा गहने से जुड़ा इतिहास
KBC 11, 20 November 2019 KBC Play Along 2019 on Sony Liv App: कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन आज कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन का आज 68वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे। आज हॉट सीट पर विराजमान राजस्थान की कंटेस्टेंट प्रेरणा ने 3 लाख20 हजार रुपए की धनराशि जीती। वहीं 2 हजार रुपए जीतकर पंचकुला हरियाणा से आईं अकींता कौल अहलावत खेल में बनी हुई हैं।

KBC 11, November 20 Episode: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन का आज 68वां एपिसोड लेकर हाजिर हुए थे। आज हॉट सीट पर विराजमान राजस्थान की कंटेस्टेंट प्रेरणा ने 3 लाख20 हजार रुपए की धनराशि जीती। वहीं 2 हजार रुपए जीतकर पंचकुला हरियाणा से आईं अकींता कौल अहलावत खेल में बनी हुई हैं।
शो के दौरान अमिताभ, अंकीता के कानों की बाली पर मोहित नजर आए और खुदको उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए। अमिताभ ने अंकीता की तारीफ करते हुए कहा कि आप बुरा मत मानिएगा लेकिन आपके कानों की बाली काफी ज्यादा सुन्दर है, इसे कहते क्या हैं? जिसके बाद अंकीता बिग बी को बताती हैं कि ये बाली कश्मीर में काफी फेमस है इसे अथ कहते हैं। वहीं आज के एपिसोड में पहली कंटेस्टेंट प्रेरणा बिग बी को अपने लाइफ के बारे में बताते हुए कहती हैं कि उनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का है।
प्रेरणा बिग बी से कहती हैं कि फिलहाल उन्होंने अपने काम की शुरुआत की है और उनके पास जो दो महिलाएं काम करती हैं उनका जीवन काफी तकलीफों से भरा हुआ था और वो घरेलू हिंसा का शिकार थीं। प्रेरणा ने बिग बी को बताया कि वो चाहती हैं कि वो अपने काम के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकें। प्रेरणा की आपबीती सुन बिग बी भावुक नजर आते हैं और उन्हें शो के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।
Highlights
अंकीता कौल अहलावत 2 हजार रुपए जीतकर खेल में बनी हुई हैं वहीं आज हॉटसीट पर विराजमान कंटेस्टेंट प्रेरणा ने 3 लाख 20 हजार रुपए की धनराशि जीती।
सवाल- कश्मीर का एक पकवान गोस्ताबा इनमें से किसका बना होता है
जवाब- मटन
सवाल- इस लोकोक्ति को पूरा करें जब मियां बीवी राजी तो क्या करेगा....
काजी
सबसे कम समय में सवाल का जवाब देकर हॉटसीट पर विराजमान होने जा रही हैं पंचकुला से अंकीता कौल अहलावत
सवाल- किस अभिनेत्री ने अपने फिल्म की शुरुआत aishwarya से की थी
जवाब- दीपिका पादुकोण
सवाल- रामायण के अनुसार किसने राम की मदद करने से पहले उनको धनुष कला का प्रमाण देने के लिए कहा था
जवाब- सुग्रीव
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
सवाल- हीलियम जिसकी खोज 1868 में हुई थी उसका नाम इनमें से किस प्राकृतिक अवयव के नाम पर रखा गया था?
जवाब- sun
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल flip the question
सवाल- महाभारत के अनुसार इनमें से धृतराष्ट्र का कौन सा पुत्र गांधारी का बेटा नहीं था
जवाब- युयुत्सु
सवाल- इनमें से क्या लड़कियों की पढ़ाई के लिए केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक सेविंग योजना है?
जवाब- सुकन्या समृद्धि योजना
सवाल- इनमें से किन खिलाड़ियों की जोड़ी सही नहीं है?
जवाब- माइकल फेलेप्स- गॉल्फ ( इनका संबंध swiming से है)
लाइफलाइन का किया इस्तेमाल
प्रेरणा एक entrepreneur हैं। प्रेरणा का लक्ष्य है ज्यादा से ज्यादा धनराशि जीतकर अपने बिजनेस में लगाना। प्रेरणा बिग बी को अपने लाइफ के बारे में बताते हुए कहती हैं कि उनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का है। प्रेरणा बिग बी से कहती हैं कि फिलहाल उन्होंने अपने काम की शुरुआत की है और उनके पास जो दो महिलाएं काम करती हैं उनका जीवन काफी तकलीफों से भरा हुआ था और वो घरेलू हिंसा का शिकार थीं।
फिलहाल 20 हजार रुपए जीतकर प्रेरणा खेल में बनी हुई हैं।
सवाल- इस धुन को सुनकर गाने को पहचानें?
जवाब-सपने में मिलती है
सवाल- इनमें से कौन सा हस्तशिल्प कश्मीर से जुड़ा है
पेपर मेशे
सवाल- इस दोहे को पूरा करें ......निज मन की व्यथा मन में राखो गोय
जवाब- रहिमन
सवाल- इस तस्वीर में दिखाई गई मिठाई का संबंध किस त्यौहार से है
जवाब- तीज
अमिताभ बच्चन आज का एपिसोड लेकर हाजिर हो चुके हैं। हॉट सीट पर विराजमान हैं प्रेरणा।
2 हजार रुपए जीतकर फिलहाल राजस्थान की प्रेरणा हॉटसीट पर विराजमान हैं लेकिन आज वो शो से ज्यादा राशि जीतने में कामयाब नहीं हो पाएंगी क्योंकि वो खेल के शुरुआती पड़ाव में ही अपनी सारी लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर लेंगी।