कपिल शर्मा कॉमेडी जगत का एक स्थापित नाम हैं। अपने शो, ‘द कपिल शर्मा शो’ से दर्शकों को हर वक़्त हंसाने वाले कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है। अपने शो में हर वक़्त हंसने वाले कपिल शर्मा की ज़िन्दगी में कुछ ऐसे पल भी आए हैं जब वो मानसिक पीड़ा के दौर से गुजरे बावजूद इसके उन्हें शो करना पड़ा। ज़ूम नामक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे भावुकता के दौर से गुजरने के बाद भी उन्हें अपना काम करना पड़ा था।
उन्होंने बताया, ‘अगर आपके साथ अगर पर्सनली कुछ बुरा हो रहा है या हुआ है तो आप चाहकर भी उसे दिमाग से निकाल नहीं पाते हैं। जब मैं गर्ल्स कॉलेज में ड्रामा टीचर था, स्किट वगैरह करवाता था। एक बार ऐसा हुआ मेरे पिता आईसीयू में थे, एम्स दिल्ली में। मुझे किसी ने कहा कि तुम्हें वहां आना पड़ेगा जल्दी और एक दो दिन में जितनी जल्दी हो सके पहुंच जाओ। हमारा उस समय कॉम्पटीशन था और गर्ल्स टीम को स्किट परफॉर्मेंस के लिए मैंने ही तैयार करवाया था। अगर मैं नहीं रहूंगा तो लड़कियां कर भी नहीं पाएंगी। मुझे ये ध्यान भी था कि मेरे फादर वहां पर बहुत सीरियस हैं लेकिन यहां भी देखना था। मैं उन्हें डायरेक्ट कर रहा था। मुझे लगता है कि कोई सुप्रीम पॉवर है जो आपकी हेल्प करता है वैसे सिचुएशन में।’
कपिल ने आगे बताया कि कई ऐसे मौके आते हैं जब ठीक प्रोग्राम से पहले किसी का फोन आ जाता है और कोई बुरी खबर मिलती है, ऐसे में कॉमेडी करना बहुत मुश्किल हो जाता है। उन्होंने बताया, ‘एक बार मैं कॉमेडी नाइट्स की शूट कर रहा था तब तक मेरे एक दोस्त का फोन आ गया कि मेरे एक दोस्त की डैथ हो गई। वो बस 35-36 साल का था। अचानक मुझे लगा कि मुझसे कुछ नहीं हो पाएगा। मैं स्टेज के पीछे गया, 5 मिनट का ब्रेक लिया और मैंने दोस्त को भी कहा कि तुमने मुझे अभी क्यों बताया, बाद में बताते।’
कपिल ने आगे बताया, ‘लेकिन मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि जब आप स्टेज पर जाते हैं, जैसे मैं कॉमेडी नाइट्स करता था कपिल शर्मा शो करता हूं, स्टेज में कुछ ऐसा जादू होता है कि आप सही से काम कर पाते हो। आप एक अच्छे इंटेंशन के साथ जा रहे होते हैं कि लोगों को हंसाने जा रहा हूं तो मुझे लगता है कि ऊपर वाला आपको हेल्प करता है और आपको कूल डाउन कर देता है।’