दूसरी बार पिता बने कपिल शर्मा, पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटे को दिया जन्म; कपिल ने सुनाई खुशखबरी
कपिल शर्मा ने ट्वीट कर फैंस संग अपनी खुशी बांटी। उन्होंने लिखा- 'नमस्कार, आज सुबह हमारे घर भगवान के आशीर्वाद से बेटा हुआ है। मां और बच्चा...

कपिल शर्मा दूसरी बार पापा बन गए हैं। कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने सोमवार सुबह बेटे को जन्म दिया है। ऐसे में कपिल ने खुद इस खुशी को फैंस के साथ साझा किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया। कपिल शर्मा ने ट्वीट कर फैंस संग अपनी खुशी बांटी। उन्होंने लिखा- ‘नमस्कार, आज सुबह हमारे घर भगवान के आशीर्वाद से बेटा हुआ है। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। आप सबके बहुत सारे प्यार, आशीर्वाद, और प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।’
कपिल ने इस खुशखबरी को फैंस संग सुबह 5 बजकर 42 मिनट पर शेयर किया। इस पोस्ट को देख कर कपिल के फैंस-फॉलोअर्स और उनके तमाम टीवी फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों ने उन्हें मुबारकबाद देना शुरू कर दिया। इंडियन क्रिकेटर सुरेश रैना ने कपिल को बधाई देते हुए पोस्ट किया-कॉन्ग्रेचुलेशन्स पाजी, बच्चे और भाभी को बहुत प्यार। गोल्ड अवॉर्ड फाउंडर विकास कालांत्री ने कपिल को बधाई देते हुए लिखा-सुपर मुबारकबाद कपिल भाई। परिवार को कॉन्ग्रेचुलेशन्स। नया एंटरटेनर घर आया।
एक्टर सुनील शेट्टी ने लिखा- गॉड ब्लेस कपिल। बता दें, गिन्नी चतरथ के प्रेग्नेंट होने की बात को सीक्रेट ही रखा गया था। लेकिन कपिल ने फैंस संग सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं।
Namaskaar we are blessed with a Baby boy this early morning, by the grace of God Baby n Mother both r fine, thank you so much for all the love, blessings n prayerslove you allginni n kapil #gratitude
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) February 1, 2021
वहीं अब फैंस को अगले हफ्ते से कपिल का शो भी देखने को नहीं मिलगे। The Kapil Sharma Show ऑफएयर हो रहा है। फैंस इस बात से काफी मायूस थे। लेकिन बाद में कपिल ने खुद एक ट्वीट कर दर्शकों को बताया था कि इस वक्त उन्हें अपने परिवार के साथ रहने की जरूरत है। ऐसे में शो ऑफएयर हो रहा है। दरअसल, एक फैन ने कपिल से सवाल किया था कि क्या शो बंद होने जा रहा है। इस पर कपिल ने फैंस को खुशी खुशी ये जवाब दिया था।