इंडियाज बेस्ट डांसर एक बार फिर से नए सीजन के साथ शुरू होने जा रहा है। इस बार मलाइका अरोड़ा के साथ गीता कपूर और कोरियोग्राफर टेरेंस शो जज करते नजर आएंगे। ऐसे में इस शो के कई सारे प्रोमोज सामने आए हैं। एक टीजर सामने आया है जिसमें मलाइका अरोड़ा शो जज कर रही होती हैं तभी एक कंटेस्टेंट उनके पास आता है। उस कंटेस्टेंट के हाथ में उस वक्त वरमाला होती है, जिसे देख कर मलाइका अरोड़ा शरमा जाती हैं।
वीडियो में दिखाई देता है- नीले रंग की शर्ट पहने कंटेस्टेंट मंच पर हाथ में वरमाला लिए मलाइका की तरफ बढ़ता है। वहीं मलाइका दुल्हन वाले एक्सप्रेशन देती हैं। ऑडिशन देने आया शख्स जब मलाइका की तरफ आता है तो उसकी चाल देख कर गीता कपूर चिल्लाती हैं और कहती हैं-ओह माय गॉड चाल ही बदल गई है।
बैक ग्राउंड में ‘तैनू ले के मैं जावांगा’ गाना बज रहा होता है। इस वीडियो को देख कर ढेरों लोगों ने हंसते हुए इमोजी और फनी रिएक्शन दिए। इस बीच कई लोग बोले- हमें भी शादी में बुला लो।
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- ‘क्या हमारे कंटेस्टेंट्स होंगे सभी जजिस को इंप्रेस करके बेस्ट का नेक्स्ट अवतार बनने में सक्सेसफुल? जानने के लिए देखिए इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2, जो शुरू हो रहा है 91 घंटों में। 16 अक्टूबर से हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे।’
शो के ऑडिशन के दौरान एक खबर सामने आई थी जिसमें सामने आया था कि शो में एक कंटेस्टेंट ने मलाइका के गालों को छू लिया था, जिसके बाद मलाइका काफी डर गई थीं। हालांकि कंटेस्टेंट फैन फीलिंग के साथ ये सब कर रहा था। वहीं मलाइका डर रही थीं कि कंटेस्टेंट ने हैंड्स सेनिटाइज किए भी हैं या नहीं। हाल ही में मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी कुछ ब्राइडल अवतार वाली फोटोज शेयर की हैं। तस्वीरों में मलाइका महरून रंग का लहंगा पहने पोज देती दिख रही हैं। मलाइका को लेकर कुछ वक्त पहले खबरें आ रही थीं कि एक्ट्रेस अर्जुन कपूर से जल्द ही शादी कर सकती हैं। ऐसे में अर्जुन कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ी थी।