India’s Best Dancer: गीता कपूर के साथ बार-बार फ्लर्ट पर मलाइका हुईं इरिटेट, कंटेस्टेंट के मामा से कहा- ‘पत्नी होती तो जूते से मारती’
India’s Best Dancer: सर्वश्रेष्ठ 12 के लिए पश्चिम बंगाल के डांसर अक़ीब और मुंबई के रहने वाले हर्ष के बीच टक्कर का मुकाबला होता है। अकीब कहता है कि वह बेस्ट डांसर है वहीं हर्ष कहता है कि अकीब एक अच्छा डांसर है लेकिन मैं भी कम नहीं है।

सोनी टीवी पर शुरू हुए डांस रिएलिटी शो इंडियास बेस्ट डांसर (India’s Best Dancer) में फर्स्ट ऑडिशन राउंड के बाद बेस्ट 12 की तलाश जारी है। बेस्ट 12 में कौन जगह बना पाएगा इसकी कंटेस्टेंट के बीच जंग छिड़ी हुई है। सभी कंटेस्टेंट बेस्ट 12 में जगह पाने के लिए अपने डांस से जजेज को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं। बेस्ट 12 में जगह बनाने के लिए राज और सुभ्रनील के बीच कड़ा मुकबला होता है। इससे पहले राज के मामा गीता के साथ फ्लर्ट करने लगते हैं। ऑडिशन राउंड में भी वह गीता कपूर से कहा था आप हां कर दें पहली वाली को छोड़ देंगे। मलाइका राज के मामा द्वारा बार बार गीता के साथ फ्लर्ट करने पर कहती हैं आप ये जो कर रहे हैं आपकी बीवी यहां होती तो जूते से मारती। राज के मामा कहते हैं वह यहीं बैठी है। पत्नी कहती हैं कि आप ये हरकत नहीं छोड़ेंंगे तो मैं भी टैरेंस को लेकर भाग जाऊंगी।
वहीं सर्वश्रेष्ठ 12 के लिए पश्चिम बंगाल के डांसर अक़ीब और मुंबई के रहने वाले हर्ष के बीच टक्कर का मुकाबला होता है। अकीब कहता है कि वह बेस्ट डांसर है वहीं हर्ष कहता है कि अकीब एक अच्छा डांसर है लेकिन मैं भी कम नहीं है। दोनों के बीच डांस का शानदार मुकाबला देखने को मिलता है। दोनों के डांस को देख जजेज खड़े होकर तालियां बजाते हैं वहीं अब कंफ्यूज हो जाते हैं कि इनमें से बेस्ट कौन है…
बता दें, इसके पहले एपिसोड में 19 साल की श्वेता ने ‘अंग लगा दे’ सॉन्ग पर जबरदस्त डांस किया था। श्वेता का डांस देखकर शो की जज गीता मां उन्हें गले लगा लेती हैं और कहती हैं कि काश मैं तुम्हारी तरह डांस कर पाती मुझे तुमसे जलन हो रही है। कंटेस्टेंट के डांस मूव्स और शानदार परफॉर्मेंस को देख जज टैरेंस लुईस ने तो यहां तक कह दिया कि तुम लोगों को जज कर पाना काफी मुश्किल है और ये वाकई काफी कठिन प्रतियोगिता है।
Highlights
बेस्ट 12 में जगह बनाने के लिए राज और सुभ्रनील के बीच कड़ा मुकबला होता है। इससे पहले राज के मामा गीता के साथ फ्लर्ट करने लगते हैं। ऑडिशन राउंड में भी वह गीता कपूर से कहा था आप हां कर दें पहली वाली को छोड़ देंगे। मलाइका राज के मामा द्वारा बार बार गीता के साथ फ्लर्ट करने पर कहती हैं आप ये जो कर रहे हैं आपकी बीवी यहां होती तो जूते से मारती। राज के मामा कहते हैं वह यहीं बैठी है। पत्नी कहती हैं कि आप ये हरकत नहीं छोड़ेंंगे तो मैं भी टैरेंस को लेकर भाग जाऊंगी।
पॉपिंग के लिए जाने जाने वाले टाइगर पॉप और जतिन के बीच मुकाबला होता है। दोनों को डांस देख गीता कपूर टाइगर को तुरंत बेस्ट 12 के लिए चुन लेती हैं। वहीं जतिन पर फैसला बाद में सुनाया जाएगा...
गीता कपूर ने टाइगर का डांस देख कहास तुम कमाल, धमाल बेमिसाल हो। वहीं टेरेंस ने कहा आप तो पॉपिंग के टाइगर हो।
जतिन और टाइगर पॉप के बीच बेस्ट 12 के लिए मुकाबला
हर्ष और अकीब में बेस्ट 12 में जगह बनाने के लिए दिया अपना बेस्ट