Indian Idol 12 के सेट पर कंटेस्टेंट्स के आवाज़ का दमखम देखने को मिलता तो है ही साथ ही जजों और होस्ट के बीच की प्यारी नोंक झोंक भी दर्शकों को खूब भाती है। शो के होस्ट आदित्य नारायण जज नेहा कक्कड़ से खूब मस्ती करते हैं। हाल ही में आदित्य ने अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी की तो वहीं नेहा कक्कड़ ने भी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली। कोविड के प्रोटोकॉल के चलते दोनों ही शादियां काम लोगों की मौजूदगी में हुई।
इंडियन आइडल के स्टेज पर आदित्य नारायण ने अपनी शादी में नेहा कक्कड़ के नहीं आने पर उनसे नाराज़गी जताई और उन्हें जलकुकड़ी कहते हुए छेड़ा। सोनी टीवी ने आज प्रसारित होने वाले इंडियन आइडल के ग्रैंड प्रीमियर का एक प्रोमो जारी किया है जहां आदित्य नेहा से शिकायत करते नजर आ रहे हैं। आदित्य ने नेहा से कहा, ‘वो जिन्हें मैंने अपनी शादी शादी में बुलाया टू हेव रोटी में लपेटकर शक्कर, पर मेरी खुशी जो अपनी आंखों से नहीं देखना चाहती थीं, जलकुकड़ी, जज नेहा कक्कड़।’
नेहा ने आदित्य को जवाब दिया, ‘अच्छा आदि, तुम जैसे बड़ा आ गए मेरी शादी में। कहां थे, आए ही नहीं?’ आदित्य नारायण इस सवाल पर शाहरुख खान के DDLJ वाले अंदाज़ में कहते हैं कि हम नहीं आएंगे।
View this post on Instagram
आदित्य नारायण नेहा कक्कड़ को चिढ़ाने के अंदाज़ में जज हिमेश रेशमिया से पूछते हैं, ‘मैंने सुना है कि आपकी पड़ोस वाली की शादी में ऐसी कंगाली छाई हुई थी कि मेहमान खुद अपने चिप्स, बूंदी और समोसा लेकर आए थे। पर क्या बताऊं मेरी शादी में जस्टिन बीवर और एबी डिविलियर्स ने इतना नागिन डांस किया कि मेरे पद्म भूषण पापा को उनसे कहना पड़ा, अरे बस करो, अब क्या शादी भी होने दोगे या नागमणि लेकर ही मानोगे?’
नेहा कक्कड़ हिमेश से कहती हैं, ‘एचआर बताओ इसको, मेरी शादी में टॉम क्रूज, ब्रैड पिट आए थे।’ आपको बता दें कि अब इस शो को इसके टॉप 15 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं और आज इस शो का ग्रैंड प्रीमियर होना है। सोनी टीवी पर यह शो आज रात 8 बजे से देखा जा सकेगा। पिछले सीजन में पंजाब के सनी हिंदुस्तानी ने इंडियन आइडल की ट्रॉफी अपने नाम की थी।