‘तू एक लड़की है..’, अपने पूर्व प्रेमी प्रियंक का ओपन लेटर पढ़ रो पड़ीं दिव्या अग्रवाल
शो में बेनाफशा की एंट्री ने दिव्या और प्रियंक के बीच दरार पैदा कर दी थी। ऐसे में दिव्या और प्रियंक अलग हो चुके हैं। शो MTV's Ace Of Space में हिस्सा लेने वालीं दिव्या ने इस शो के दौरान प्रियंक को लेकर काफी कुछ कहा। ऐसे में...

टीवी के पॉपुलर चेहरे प्रियंक शर्मा और दिव्या अग्रवाल दोनों एक डेटिंग रिएलिटी शो में मिले थे। दोनों ने इस रिएलिटी शो के बाद भी एक दूसरे के साथ रहना पसंद किया। प्रियंक के बिग बॉस 11 में जाने के बाद से दोनों के टर्म्स आपस में खराब हो गए। शो में बेनाफशा की एंट्री ने दिव्या और प्रियंक के बीच दरार पैदा कर दी थी। ऐसे में दिव्या और प्रियंक अलग हो चुके हैं। शो MTV’s Ace Of Space में हिस्सा लेने वालीं दिव्या ने इस शो के दौरान प्रियंक को लेकर काफी कुछ कहा।
शो में प्रियंक के लिए कुछ-न-कुछ बोलते हुए दिव्या ने अपने मन से सारी भड़ास निकाली। इस दौरान दिव्या ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड प्रियंक के लिए यह तक कहा कि वह ‘bisexual’ हैं। टीवी पर इस सब ड्रामे के बाद अब सोशल मीडिया पर प्रियंक ने भी अपने दिल की भड़ास निकाली है। इस बीच प्रियंक ने दिव्या के लिए ओपन लेटर लिखा। ट्विटर पर प्रियंक ने पोस्ट शेयर किया।
इसमें उन्होंने लिखा- ‘मुझे आज तक समझ नहीं आया कि मैंने तेरा क्या बिगाड़ा।… और मुझे पता है कि तुझे भी नहीं पता। बोलने को मैं भी बहुत कुछ बोल सकता हूं। और ये बात तू भी जानती है। लेकिन मैं पीछे से वार नहीं करूंगा। तू एक लड़की है..और भगवान ने मुझे भी एक प्यारी सी बहन दी है। बस कभी शुक्रिया भी बोल दियो जैसे पहले बोला था। जब सात सालों से तेरा इंडस्ट्री में कुछ नहीं हो रहा था। मैं आशा करता हूं कि तू ये शो जीत जाए।’ ऐसे में दिव्या खूब रोने लगीं।
https://www.instagram.com/p/BZaUCQrAFAd/
प्रियंक और दिव्या एक साथ इस तस्वीर में…

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।