Bigg Boss 14 Premiere Updates: रुबीना दिलैक को तूफानी सीनियर्स ने किया रिजेक्ट, अभिनव को किया सेलेक्ट
Bigg Boss Season 14 Contestants List, Premiere Episode Updates: इस साल शो के फॉर्मेट में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। जैसा कि इस बार शो का टैग लाइन है- 'अब पलटेगा सीन क्योंकि बिग बॉस देगा 2020 को जवाब'।

Bigg Boss 14 Contestants List, BB14 Premiere Episode Updates: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। टेलीविजन के सबसे पॉपुलर और विवादास्पद रिएलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन का आगाज हो चुका है। शो के होस्ट सलमान खान ने कहा कि वह सामने वाले दर्शकों के मिस कर रहे हैं। वहीं एक्स कंटेंस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान ने शो में एंट्री ली। जिन्हें तूफानी सीनियर्स का टैग मिला।
इन तीनों की बातों से साफ हो चुका है कि वह अपने टास्क में इस सीजन के प्रतिभागियों को उलझाने वाले हैं। सिद्धार्थ के पास बेडरूम की कमान है तो वहीं गौहर खान के पास किचन की सत्ता है। हिना खान के पास घर के सदस्यों के सारे पर्सनल सामान रहेंगे।
बता दें, पहले एजाज खान और निक्की तंबोली, रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला की जोड़ी ने एंट्री ली। तूफानी सीनियर्स यानी सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान ने रुबीना दिलैक को रिजेक्ट कर दिया। क्योंकि वह पहले से पॉपुलर चेहरा है। वहीं उनके पति अभिनव शुक्ला को सेलेक्ट किया। दरअसल तीनों ने दोनों का अलग करने की एक चाल चली है। उनका मानना है कि दोनों को एकदूसरे के खिलाफ खड़ा करेंगे। इसके बाद नागिन फेम जैस्मिन भसीन ने अगली कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री ली। जैस्मिन ने इस दौरान कहा कि वह एक मजबूत कंटेस्टेंट हैं।
जैस्मिन भसीन ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। वह चाहती हैं किसी के बीच कुछ भी गिला शिकवा हो तो बात करके उसे दूर कर सकते हैं। मैं हमेशा सुलह कराने में विश्वास रखती हूं। बता दें कि पिछले सीजन में जैस्मिन, सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करने आई थीं। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है।
जैस्मिन के बाद निशांत मलकानी, शहजाद देओल और सारा गुरपाल ने एंट्री ली। निशांत मलकानी ने कहा कि वह घर के अंदर रिलेशनशिप बना सकते हैं अगर उन्हें घर के अंदर ऐसा कोई साथी मिलता है तो वह जरूर उसके प्यार में पड़ सकते हैं।
बॉस 14 के प्रतिभागियों में से एक कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि वह सिद्धार्थ शुक्ला की तरह ही हैं। जान कुमार ने कहा कि बिग बॉस एक अप्रत्याशित शो है। अगर आप किसी निश्चिंत प्लान को लेकर जाते हैं तो आप हार जाएंगे।
जान कुमार ने कहा कि उनके माता-पिता ने भी उनसे कहा कि जो सही है उसके साथ रहना चाहिए। और अगर आपके इरादे सही रहेंगे तो आप विजयी हो सकते हैं। जान ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि पिछले सीजन में, सिद्धार्थ शुक्ला की भी यही मानसिकता थी, और वह जीत गए। मैं भी उनके जैसा ही हूं, इसलिए उम्मीद कर रहा हूं कि इतिहास खुद को दोहराएगा।
वहीं शो में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने सलमान खान से कहा- मुझे लड़कों से फर्ल्ट करना नहीं आता है, पर मैंने स्पेशली सीखा है। ये सुनकर सलमान खान काफी हंसते हैं। निक्की जाहिर करती हैं कि शो को लेकर वो कितनी एक्साइटेड हैं।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो प्रीमियर पर सिर्फ 11 कंटेस्टेंट ही एंट्री लेंगे। इसके बाद शो में ट्विस्ट देखने को मिलेगा। बाकी के बचे कंटेस्टेंट को एक या दो सप्ताह में एंट्री दी जाएगी। जिसके साथ कई ट्विस्ट और रूल्स भी जुड़े होंगे। शो में एक्स कंटेस्टेंट भी नजर आने वाले हैं। इस साल शो के फॉर्मेट में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। जैसा कि इस बार शो का टैग लाइन है- ‘अब पलटेगा सीन क्योंकि बिग बॉस देगा 2020 को जवाब’। अपडेट्स के लिए बने रहिए जनसत्ता डॉट.कॉम पर।
Highlights
शहजाद देओल एमटीवी ऐस ऑफ स्पेस (Ace Of Space) सीजन 1 के फाइनलिस्ट में से एक थे। इस शो से उन्हें काफी फेम मिला था। शहजाद एक सफल मॉडल भी हैं। रियलिटी टीवी स्टार ने इस शो के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इससे पहले निशांत सिंह ने एंट्री ली थी।
'नागिन' और 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आ चुकी जैस्मिन भसीन की शो में इंट्री हुई है। वह बिग बॉस के घर जाने के लिए कपड़ों के सेलेक्शन को लेकर परेशान है। सलमान ने उनसे पूछा कि क्या वो घर के अंदर अपने आंसुओं को रोक पायेगी? इसपर उन्होंने कहा कि वह इमोशनल है लेकिन वह एक स्ट्रांग कंटेंस्टेंट हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान ने रुबीना दिलैक को रिजेक्ट कर दिया क्योंकि वह पहले से पॉपुलर चेहरा है। वहीं उनके पति अभिनव शुक्ला को सेलेक्ट किया। दरअसल तीनों ने दोनों का अलग करने की एक चाल चली है। उनका मानना है कि दोनों को एकदूसरे के खिलाफ खड़ा करेंगे।
अभिनव को रुबीना का मल्टी टास्किंग वाली आदत अच्छी नहीं लगती। वहीं रुबीना का कहना है कि उसे अभिनव के काम टालने की आदत अच्छी नहीं लगती।
अख लड़ जावे गाने पर रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला ने बेहद रोमांटिक अंदाज में एंट्री ली।
एजाज खान और निक्की तंबोली घर में एंट्री ले चुके हैं। घर में जाने से पहले निक्की को गौहर, सिद्धार्थ और हिना के टास्क से गुजरना पड़ा। तंबोली घर में रहेंगी या नहीं इसका फैसला कुछ हफ्तों बाद तूफानी सीनियर्स करेंगे।
मैं बहुत दिल तोड़ती हूं और खुद ही रोती हूं। घऱ के अंदर लाइन मारूंगी तो मजा आएगा। मैं बहुत एन्जॉय करती हूं लाइफ। मैं बहुत एंटरटेन करना चाहती हूं। मैं बहुत बबली हूं। और मैं 24 घंटे बात करने वाली हूं।
साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने दिलबर गाने पर शानदार एंट्री ली। निक्की ने कहा कि वह नॉटी हैं। उन्होंने कई साउथ फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी चर्चा बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर होती है। उन्होंने कहा कि मैंने बहुत से लड़कों के दिल तोड़े हैं। लेकिन उन्हें कभी किस नहीं कर सकती। उन्होंने कहा लड़को के इमोशंस के साथ खूब खेलूंगी।
पहले कंटेस्टें एजाज खान ने शो में शानदार एंट्री ली। एजाज खान ने खुलासा किया कि उनके घर का नाम गब्बर है। इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि जब 1975 में शोले फिल्म रिलीज हुई थी उसी वक्त उनका जन्म हुआ था। तो उनके पिता ने उनका निक नेम गब्बर रख दिया।
इस बार कंटेस्टेंट में कैसी क्वालिटी देखना चाहते हैं, इसपर गौहर खान ने कहा कि लीडरशिप, आपनी बातें साफ साफ रखना, सही से टास्क खेलना, इस जगह को महत्व देना। वहीं हिना खान ने कहा कि रीयल पर्सनैलिटी सामने लाए, कंटेंस्टेंट्स जैसे भी हो। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला बोले कौन कितना एंटरटेनिंग है, वह लोगों से कितना मिलता जुलता है, वैसे इंसान देखना चाहता हूं। तीनों को तूफानी सीनियर्स का टैग मिला।
सिद्धार्थ शुक्ला एक बार फिर बिग बॉस के सेट पर कटघरे में नजर आए। सलमान खान गौहर खान से उनके कमेंट्स के बारे में सवाल करते हैं जो पिछले सीजन में सिड को लेकर दी थीं।
शो के होस्ट सलमान खान गौहर से कहते हैं कि सिद्धार्थ की हरकतें देखकर आपने ओपनली बहुत कुछ कहा है। इसपर गौहर खान कहती हैं, ‘ हैशटैग गली का गुंडा, खाने का सलीका नहीं, बात करने की तमीज़ नहीं। मुझे गालियों से दिक्कत है। जिस पर सिद्धार्थ शुक्ला रिएक्ट करते हुए कहते हैं कि तुम्हें सब याद है? जवाब में गौहर कहती हैं कि सर मैंने एक- एक चीज़ सुनी थी। सिद्धार्थ कहते हैं कि गाली मैंने एक-दो ही बार दिया होगा। हां, चीखा ज्यादा हूं।
सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान अगर एक ही सीजन में होते तो आप किसको वोट करतीं? सलमान के सवाल पर हिना खान जवाब में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेती हैं। वहीं गौहर के सलमान कहते हैं कि कोई बात नहीं आपको मेरा वोट मिलता।
एक्स कंटेंस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान ने शो में इंट्री ली। उनकी बातों से साफ लग रहा है कि वह अपने टास्क में इस सीजन के प्रतिभागियों को उलझाने वाले हैं। सिद्धार्थ के पास बेडरूम की कमान है तो वहीं गौहर खान के पास किचन की सत्ता है। हिना खान के पास घर के सदस्यों के सारे पर्सनल सामान रहेंगे।
हम रोज एक घंटे एंटरटेनमेंट में आपका दिल लगायेंगे। आपके सपोर्ट के बिना हम अधूरे नहीं कुछ भी नहीं है। सलमान ने कहा कि मैं यहां सामने बैठने वाली ऑडियंस को मिस कर रहा हूं। हालांकि स्मार्ट वॉच के जरिये ऑडियंस जुड़े हैं। इसके साथ ही सलमान खान ने कहा कि ऐसे हाल में भी बिग बॉस खींच कर लाए हो। कमाल है 2020। ऐसे में कलर्स वालों ने सोचा कि ऐसा एक ही शो है जो इस समय को टक्कर दे सकता है।
बिग बॉस 14 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, सलमान खान ने कहा था कि सेट पर वापस आने से वे डरे हुए थे। सलमान खान ने कहा था कि मैं सेट पर वापस आने से डरता हूं। हर कोई मास्क, पीपीई किट और दस्ताने में है। हालांकि, जब लोग माइक लगाना चाहते हैं, तब वे करीब आते हैं।
बिग बॉस 14 के प्रतिभागियों में से एक कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि वह सिद्धार्थ शुक्ला की तरह ही हैं। जान कुमार ने कहा कि बिग बॉस एक अप्रत्याशित शो है। अगर आप किसी निश्चिंत प्लान को लेकर जाते हैं तो आप हार जाएंगे। जान कुमार ने कहा कि उनके माता-पिता ने भी उनसे कहा कि जो सही है उसके साथ रहना चाहिए। और अगर आपके इरादे सही रहेंगे तो आप विजयी हो सकते हैं। जान ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि पिछले सीजन में, सिद्धार्थ शुक्ला की भी यही मानसिकता थी, और वह जीत गए। मैं भी उनके जैसा कोई हूं, इसलिए उम्मीद कर रहा हूं कि इतिहास खुद को दोहराएगा।
कोविड-19 संबंधित सावधानियों को बनाए रखने के लिए, बिग बॉस 14 के घर में प्रवेश करने से पहले इस सीज़न के सभी प्रतियोगियों को क्वारंटीन रहना पड़ा था। वहीं सभी प्रतिभागियों को अलग अलग जगहों पर रखा गया था ताकि ये पता न चल सके कि और कौन से लोग उनके साथ घर में एंट्री लेने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आज सिर्फ 11 कंटेस्टेंट ही बिग बॉस 14 के घर में एंट्री लेंगे। कुल 15 कंटेस्टेंट के हिस्सा लेने की खबर आ रही है। बाकी के चार कंटेस्टेंट एक-दो हफ्ते बाद एंट्री करेंगे।
इस बार बिग बॉस में BB मॉल भी देखने को मिलेगा। इस मॉल में कंटेस्टेंट के लिए राशन के सभी सामान उपलब्ध होंगे। मॉल से कंटेस्टेंट खाने पीने के सामने कैसे ले पाएंगे ये तो आने वाले दिनों में ही पता लगेगा।
टीवी का पॉपुलर और विवादित रहना वाला शो बिग बॉस का 14वां सीजन 3 अक्टूबर से ऑनएयर हो रहा है। इस सीजन में स्वयंभू देवी राधे मां भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले रही हैं। वहीं अब राधे मां अपनी तगड़ी फीस को लेकर चर्चे में हैं। बताया जा रहा है कि राधे मां ‘बिग बॉस 14’ की सबसे ज्यादा फीस पाने वाली कंटेस्टेंट बन गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह बिग बॉस के घर में रहने के लिए हफ्ते के 25 लाख रुपये लेंगी।
शो के वर्चुअल प्रेस लॉन्च के दौरान सलमान खान ने बिग बॉस 14 के साथ काम करने को लेकर कहा था कि लॉकडाउन मेंं लंबे समय से प्रोडक्शन का काम रुका हुआ है। सलमान खान ने कहा था कि वह इसलिए काम कर रहे हैं ताकि दूसरों को भी काम मिल सके। उन्होंने कहा था, “मैं बिग बॉस कर रहा हूं इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मैं चाहता था कि लोग फिर से कमाई शुरू करें। बहुत सारे लोग COVID से मर गए और भूख से भी मर गए। बिग बॉस एक बड़ी इकाई है और बहुत सारे लोगों को रोजगार देती है।
जैसा कि कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू भी बिग बॉस 14 में एंट्री लेने जा रहे हैं। प्रीमियर शुरू होने से पहले ही कुमार सानू ने अपने बेटे के लिए फैंस से उनको सपोर्ट करने की अपील की है। साथ ही खुद भी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि आप जान को सपोर्ट करिए कि वह जिस खेल के लिए गए हैं उसमें वे बेहतर करें और विजेता बनें। सानू ने अपने सोशल अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है।
नए प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के बीच के तनाव को साफ देखा जा सकता है। गौहर पिछले सीजन में सिद्धार्थ पर किए गए अपने टिप्पणियों को दोहराती हैं। वीडियो में शो के होस्ट सलमान खान गौहर से कहते हैं कि सिद्धार्थ की हरकतें देखकर आपने ओपनली बहुत कुछ कहा है। इसपर गौहर खान कहती हैं, ‘ हैशटैग गली का गुंडा, खाने का सलीका नहीं, बात करने की तमीज़ नहीं