Bigg Boss Season 11: घर में जमीन पर ही सोएंगी सपना चौधरी, सीजन 10 में मनवीर था पसंदीदा कंटेस्टेंट
Bigg Boss Season 11: सपना ने कहा कि 14-15 लोग मिलकर मुझे परेशान नहीं कर सकते, बल्कि उन्हें फिक्र करनी चाहिए क्योंकि उन्हें बहुत दिक्कत होने वाली है।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्टेड शो बिग बॉस का 11वां सीजन शुरू हो चुका है। 1 अक्टूबर को इसका धमाकेदार प्रीमियर हुआ और हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने अपनी परफॉर्मेंस से समा बांध दिया। हरियाणा की गायक और डांसर सपना चौधरी बिग बॉस के घर में दाखिल हो चुकी हैं और अब आत्महत्या की कोशिश के तकरीबन 1 साल बाद वह पूरे मिजाज के साथ लौटी हैं। सपना चौधरी के खिलाफ सन 2016 में एक दलित समुदाय की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था। इसके बाद वह काफी खराब दौर से गुजरीं। अंग्रेजी न्यूज पोर्टल इंडिया टुडे से बातचीत में सपना चौधरी ने कई खुलासे किए।
सपना ने बताया कि शो के पिछले सीजन को उन्होंने बहुत ध्यान से देखा था और मनवीर गुर्जर उनका पसंदीदा कंटेस्टेंट था। सपना ने कहा कि वह मुझे पसंद आया क्योंकि मैं भी उसी की तरह देसी हूं और जो चीज मुझे उसेक बारे में सबसे ज्यादा अच्छी लगी वह ये कि ढेर सारा ग्लैमर और चमक दमक भी उसके बर्ताव को बदल नहीं सकी। सपना ने घर के अंदर जाने के बारे में अपनी रणनीतियों पर बात करते हुए कहा कि मैं जैसी हूं वैसी रहने में यकीन रखती हूं। मैं जमीनर पर सोती हूं ओर जमीन पर ही सोऊंगी। मुझे वो चीजें करने में जरा भी झिझक महसूस नहीं होगी जो कि मैं अपनी असल जिंदगी में करती हूं।
Meet bindaas chori and Haryana's favourite dancer, Sapna Chaudhary in the #BB11 Premiere, tomorrow at 9 PM. pic.twitter.com/WG17bEnAj9
— COLORS (@ColorsTV) September 30, 2017
सपना ने कहा कि 14-15 लोग मिलकर मुझे परेशान नहीं कर सकते, बल्कि उन्हें फिक्र करनी चाहिए क्योंकि उन्हें बहुत दिक्कत होने वाली है। बता दें कि सपना चौधरी हरियाणा में अपने डांस के लिए बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं और उनके एक एक इवेंट के लिए वह लाखों रुपए तक चार्ज करती हैं। वह पारंपरिक पोशाक पहन कर डांस करती हैं और परफॉर्मेंस के दौरान उन पर हजारों रुपए न्यौछावर होते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।