Bigg Boss 14 Contestants List: टीवी के बेस्ट कपल रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला से लेकर निक्की तंबोली तक, जानें बिग बॉस 14 में और कौन सेलिब्रिटी आएंगे नजर
Bigg Boss 14 Contestants Name List: हर बार की तरह मनोरंजन का पूरा ख्याल रखते हुए मेकर्स ने कई ऐसे बड़े नाम शामिल किए हैं जिनके शो में होने से दर्शकों को काफी मनोरंजन होने वाला है।

Bigg Boss 14 Contestants List: टेलीविजन के सबसे पॉपुलर और विवादास्पद रिएलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन का आज से आगाज होने जा रहा है। इस बार भी शो के होस्ट सलमान खान इसका धमाकेदार प्रीमियर रात 9 बजे कलर्स टीवी पर लेकर हाजिर होंगे। पिछले सारे सीजन की तरह ही इस बार भी फैंस को शो का खासा इंतजार है। हालांकि इस साल शो के फॉर्मेट में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। जैसा कि इस बार शो का टैग लाइन है- ‘अब पलटेगा सीन क्योंकि बिग बॉस देगा 2020 को जवाब’। वहीं शो में हर बार की तरह मनोरंजन का पूरा ख्याल रखते हुए मेकर्स ने कई ऐसे बड़े नाम शामिल किए हैं जिनके शो में होने से दर्शकों का काफी मनोरंजन होने वाला है। हम उन्हीं कंटेस्टेंट के नाम का जिक्र करने जा रहा हैं जिनमें से कुछ सेलेब्स के चैनल ने वीडियो जारी किए हैं तो कई नामों की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है।
जान कुमार सानू
बॉलिवुड के पॉप्युलर सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ‘बिग बॉस 14’ के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट है। शो के लॉन्च के दौरान ही होस्ट सलमान खान ने जान कुमार सानू से मिलवाया था। जान भी पापा की तरह सिंगर ही हैं।
रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला
टीवी के मशहूर कपल अभिनव शुक्ला और रूबीना दिलैक ‘बिग बॉस 14’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं। एक वीडियो के जरिए मेकर्स ने उनकी एंट्री की जानकारी दी है। वीडियो में यह कपल रोमांटिक परफॉर्मेंस देता नजर आ रहा है।
पवित्रा पूनिया
पारस छाबड़ा की एक्स रह चुकीं टीवी ऐक्ट्रेस पवित्रा पूनिया भी 14वें सीजन में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आएंगी।
एजाज खान
पॉप्युलर टीवी स्टार एजाज खान भी इस बार बिग बॉस के घर में अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं। एजाज खान ‘तनु वेड्स मनु’ फिल्म में पप्पी जी का रोल अदा किया था। एजाज की वजह से इस साल बिग बॉस काफी मजेदार होने वाला है।
निक्की तंबोली
साउथ फिल्म ऐक्ट्रेस और ‘कंचना 3’ फेम निक्की तंबोली भी इस बार बिग बॉस में दिखाई देंगी। मेकर्स ने कुछ दिन पहले जहां उनकी एंट्री का वीडियो रिलीज किया था तो वहीं शो के प्रीमियर शूट से निक्की का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह सलमान के साथ मस्ती-मजाक करती नजर आ रही हैं।
राधे मां
राधे मां ‘बिग बॉस 14’ की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक बन गई हैं। मेकर्स ने कुछ दिन पहले ही राधे मां का प्रोमो रिलीज किया था और तभी से वह सुर्खियों में हैं। रिपोर्ट की मानें तो राधे मां इस सीजन की सबसे ज्यादा फीस पाने वाली कंटेस्टेंट भी हैं।
सारा गुरपाल
13वें सीजन में पंजाब की कुड़ी शहनाज गिल ने खूब चर्चा बटोरी थी। वहीं इस बार यानी ‘बिग बॉस 14’ में पंजाबी सिंगर और मॉडल सारा गुरपाल नजर आने वाली हैं। बताया जा रहा है कि सारा ने पहले शो के लिए मना कर दिया था पर अब बात बन चुकी है।
शार्दुल पंडित
कहा जा रहा है कि ‘बंदिनी’, ‘कुलदीपक’ और ‘कितनी मोहब्बत है 2’ जैसे कई टीवी शोज में काम कर चुके टीवी ऐक्टर शार्दुल पंडित भी ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा होंगे। वह कुछ वक्त पहले डिप्रेशन, खराब सेहत और आर्थिक तंगी के कारण ऐक्टिंग छोड़कर वापस इंदौर अपने घर लौट गए थे और सोशल मीडिया पर अपनी हालत बयां कर काम मांगा था।
जैस्मिन भसीन
‘बिग बॉस 14’ में इस बार टीवी स्टार जैस्मिन भसीन के जलवे भी देखने को मिलेंगे। जैस्मिन का नाम शो के लिए पहले दिन से ही कन्फर्म बताया जा रहा है। हालांकि अभी मेकर्स ने जैस्मिन से संबंधित कोई भी जानकारी जाहिर नहीं की है।
निशांत मलकानी
‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ के लीड स्टार निशांत मलकानी भी इस बार बिग बॉस में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 14’ के लिए निशांत ने अपना अच्छा-खासा टीवी शो छोड़ दिया था। हालांकि उनसे जुड़ी जानकारी को मेकर्स ने छिपाकर रखी है।
राहुल वैद्य
सिंगर राहुल वैद्य भी ‘बिग बॉस 14’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे। राहुल के शो का हिस्सा बनने को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है। बता दें ‘इंडियन आइडल 1’ में नजर आए राहुल वैद्य कई गाने गा चुके हैं और अल्बम भी रिलीज कर चुके हैं।
शहजाद देओल
रियलिटी शो स्टार शहजाद देओल भी इस बार ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा हैं। वहीं ‘द खबरी’ के अनुसार, बताया जा रहा है कि बिग बॉस के घर में 11 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है और अन्य कंटेस्टेंट्स की एंट्री 2 हफ्ते बाद होगी।