Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar: शेफाली बग्गा हुईं शो से बाहर, कंगना से ‘पंगा’ लेने के बाद सलमान खान लगे रोने
Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar: कंगना सलमान से कहती हैं कि घर के अंदर लोग हमेशा चिल्लाकर बात क्यों करते हैं। कंगना ने सवाल खत्म ही किया था कि सलमान खान कंगना से चिल्लाकर बात करने लगते हैं। जिसके बाद...

Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस में सलमान खान वीकेंड का वार स्पेशल शो लेकर हाजिर हुए थे। इस दौरान बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पंगा’ को प्रमोट करने शो पर पहुंचीं। सलमान खान ने कंगना से मजे लेते हुए कहा कि क्या ये आपकी बॉयोपिक है। कंगना ने कहा कि क्यों ये आपकी भी तो हो सकती है। सलमान ने कहा कि हो सकती है लेकिन मैं तो इस फिल्म में नहीं हूं। कंगना इस पर कहती हैं कि जरूरी नहीं कि अपनी बॉयोपिक में आप ही हों। इसके बाद दोनों घरवालों कि एक्टिंग उतारते हुए जोर जोर से चिल्लाते हुए डायलॉग बोलते हैं। इसके बाद कंगना ने पहाड़ी गाना भी सलमान को सुनाया।
Bigg Boss 13: सलमान खान ने बताया मेरी पांच गर्लफ्रेंड रही हैं लेकिन मैं वर्जिन हूं
Bigg Boss 13: अजय देवगन का खुलासा, काजोल को नहीं पता प्याज़ किलो में मिलते हैं या पीस में..
सलमान ने आगे कहा कि मुझे आपसे पंगा लेना है। वह क्वीन का सीन रीक्रिएट करते हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरी लाइफ खराब हो गई है। इसके बाद कंगना के साथ सलमान खान भी रोने लगते हैं। वहीं मधुरिमा और शेफाली बग्गा को सबसे कम वोट मिले थे जिसके बाद घरवालों की आपसी सहमति के बाद शेफाली बग्गा को घर से बेघर होना पड़ा।
Bigg Boss 13: सलमान खान ने बताया क्यूं कमजोर है उनकी इंग्लिश, काजोल ने पूछा था सवाल
इसके साथ ही एपिसोड के शुरुआत में हमेशा की तरह खाने को लेकर घरवालों एक दूसरे के उपर आरोपों-प्रत्यारोप लगाते नजर आए जिसके बाद सलमान खान ने जमकर क्लास लगाई। सलमान खान ने खाने को लेकर इस तरह से किच किच करने को लेकर कहा कि आपलोग कितना खाना खाते हो यार। मुझे देख लो मैं मैक्सिमम 3 रोटी ही खाता हूं। पारस पर नाराज होते हुए सलमान ने कहा कि क्या गेस्ट के सामने किसी के बारे में ऐसी बात करना सही है।
बता दें अजय देवगन और काजोल के सामने माहिरा से पारस ने कहा था कि इन एहसान फरोशमंद लोगों के लिए खाना मत बनाया करो, मना कर दिया करो। सलमान ने पारस से कहा कि मुझसे ऊंची आवाज में मत बात करो। सलमान के नाराज होने पर पारस ने मांफी मांगी।
Highlights
डांस कर कंगना को इंप्रेस करना होता है।पारस कंगना को प्रपोज करने में कामयाब होते हैं, वहीं सिद्धार्थ शुक्ला उप्स मूमेंट का शिकार हो जाते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला जैसे ही कंगना को प्रपोज करने जाते हैं तो टेबल गिरने लगता है हालांकि बाद में वह उसे बचा लेते हैं. दोनों कंटेस्टेंट कंगना के साथ डांस भी करते हैं।
पारस ने कंगना के साथ गैंगस्टर के गाने पर डांस कर एंप्रेस करने की कोशिश की वहीं सिड खोमोशियां के गाने बाहों के दरम्यां गाने पर कंगान के साथ रोमांटिक डांस किया। इस दौरान दोनों ने पूरे घर का माहौल ही बदल दिया। यहां सिद्धार्थ शुक्ला विनर बनें।
इसके तहत रश्मि और शहनाज को गाने पर डांस करना होता है। शहनाज कंगना के ही गाने मैं बावरी हो गई पर डांस किया वहीं रश्मि वेखरा स्वैग नी गाने पर डांस का हुनर दिखाया। कंगना ने रश्मि को चॉकलेट देकर विजयी घोषित किया।
कंगना रनौत और जस्सी गिल बिग बॉस के घर में एंट्री ले चुके हैं। कंगना मधुरिमा और माहिरा की समानता की बारें में पूछती हैं जिसपर माहिरा कहती हैं कि कुछ समानता नहीं है सिवाय एम नाम से शुरुआत की। लेकिन मधुरिमा मुझे फॉलो करती हैं। गिल के मधुरिमा से सवाल कि विशाल को आपने क्यों थप्पड़ मारा। मधुरिमा ने कहा कि वो इंटेशन नहीं था सिर्फ डराने के लिए था। विशाल कहता है कि ये झूठ है। हाथ कभी भी उठा सकती हैं...
शो पर जब कंगना रनौत पहुंची तो सलमान खान ने कहा कि मैं आपसे अब पंगा लूंगा। आपको क्वीन का वो सीन रीक्रिएट करना है जिसमें आप कहती हैं कि लाइफ खराब हो गई है। कंगना क्वीन का सीन रीक्रिएट करती हैं। इसके बाद कंगना के साथ सलमान खान भी रोने लगते हैं।
पारस ने रश्मि पर लगाया थम्स डाउन।कहा- रश्मि को पहले मेरी जरूरत थी लेकिन जब अरहान आया तो उसकी जरूरत लगने लग गई। और जब अरहान गया तो आसिम की जरूरत हो गई। कम से कम माहिरा मेरे साथ शुरू से है। सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज, आरती ने भी माहिरा को रश्मि के मुकाबले मजबूत बताया। वहीं मधुरिमा, शेफाली बग्गा ने रश्मि को मजबूत बताया और माहिरा को थम्स डाउन दिया। आसिम ने भी माहिरा को थम्स डाउन दिया। विशाल ने भी माहिरा को थम्स डाउन दिया।
सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में शहनाज ने कहा कि वह काफी एरिटेटिंग हो रहा है। अब मेरी बातें उसको अच्छी नहीं लग रही है। मेरे पास बैठता भी नहीं। मेरी तारीफ भी नहीं करता है। शहनाज ने यहां तक कह दिया कि सिड के ना सिर्फ लड़कियों से बात करने से उसको दिक्कत है बल्कि जब वह लड़कों से बातें करता है उस दौरान भी उसे अच्छा नहीं लगता है। सना ने कहा कि सिड को लगता है कि इसे कोई फंसा ना ले, लेकिन मुझे फंसाना इतना आसान है क्या।
कल के एपिसोड की बात करें तो कल सलमान खान ने घरवालों को जमकर लताड़ा था। सलमान खान ने घर में आसिम, सिद्धार्थ और रश्मि की क्लास लगाई यहां तक की सलमान ने गुस्से में रश्मि को घर से बाहर निकलने तक के लिए कह दिया था। वहीं सिद्धार्थ को फटकार लगाते हुए सलमान ने उनसे गुस्से पर काबू रखने के लिए कहा और आसिम को भी शो की मर्यादा बनाए रखने की हिदायत दी।
जब माहिरा खाना बनाती है तो पारस का मुद्दा बनता है। खाना बनाकर माहिरा एहसान जताती ही है। जो सही है सही है। किसी को यहां किसी की जरूरत नहीं है। शहनाज कहती है कि पारस मेरी कैप्टेंसी में कहा था कि माहिरा खाना नहीं बनाएगी।
सलमान खान ने खाने को लेकर इस तरह से किच किच करने को लेकर कहा कि आपलोग कितना खाना खाते हो यार। मुझे देख लो मैं मैक्सिमम 3 रोटी ही खाता हूं। पारस पर नाराज होते हुए सलमान ने कहा कि क्या गेस्ट के सामने किसी के बारे में ऐसी बात करना सही है।
खाने को लेकर घरवाले के झगड़े पुराने हो चुके हैं। सलमान खान के सामने भी रश्मि का ग्रुप और माहिरा का ग्रुप आपस में खाने को लेकर एक दूसरे से नोकझोक करते हैं। रश्मि ने माहिरा पर आरोप लगाया कि ये खाना बनाकर एहसान करने की बात करती है।
बिग बॉस में रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा एक दूसरे से बात करना पसंद नहीं करती हैं। वहीं आज घरवालों को ये फैसला करना होगा कि दोनों में से कौन घर की वीक कंटेस्टेंट है। जिसे लेकर आज घर में वोटिंग होनी है।
आज का वीकेंड का वार एपिसोड काफी खास होने वाला है। घर में अंदर पहुंच कर कंगना यहां रश्मि देसाई और शहनाज गिल में एक जबरदस्त डांस कंपटीशन करवाएंगी।
बिग बॉस के घर में आज कंगना घर के अंदर पहुंचेंगी, जहां वो सिद्धार्थ और पारस को एक मौका देंगी कि वो दोनों एक-एक कर के उन्हें इंप्रेस करके दिखाएं और ये दोनों कंगना को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश करते दिखेंगे।
बिग बॉस 13 के घर में आज कंगना रनौत के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म पंगा के को-स्टार जस्सी गिल भी पहुंचेंगे। दोनों बिग बॉस कंटेस्टेंट को गेम के जरिये आपस में पंगा लेने के लिये भी कहेंगे।
बिग बॉस 13 में आज कंगना रनौत पहुंचेंगी, यहां उन्होंने सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की , इस दौरान कंगना-सलमान दोनों ही अपनी फिल्मों के डायलॉग बोलते नजर आएंगे।
हिमांशी खुराना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं, कि सलमान खान बिग बॉस 13 शो को होस्ट करने के लिए 630 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। उसके बाद घर वालों की वजह से उन्हें बर्तन धोने पड़ रहे हैं
बिग बॉस में आज वीकेंड का वार में जहां कंगना रनौत सलमान खान संग जमकर मस्ती करते हुए नजर आएंगे वहीं सलमान कंगना से अपनी लाइफ से जुड़े कई मजेदार किस्से भी शेयर करेंगे।
शहनाज ने माना कि सिड में जो बदलाव होने चाहिए वो है एग्रेशन। वहीं माहिरा ने माना कि पारस में जो बदलाव होना चाहिए वह यह कि यह बार बार किस करता है इसे बदलना चाहिए। माहिरा ने आगे कहा कि पारस हमेशा मेरी केयरिंग करता है। पारस ने कहा कि इसमें अच्छी आदत है इसने मुझे अपने हाथों से खाना खिलाया।
'द खबरी' ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। फैन पेज ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है कि दीपिका पादुकोण 'वीकेंड का वॉर' बिना शूट किए ही वापस लौट गईं, क्योंकि 'वीकेंड का वॉर' की शूटिंग देर से शुरू हुई थीं और दीपिका को प्रीमियर में जाना था।
अरहान खान से सलमान ने मिलने से इनकार कर दिया। दरअसल, जब भी कोई शो से बाहर होता है तो सलमान उस सदस्य से मुलाकात करते हैं। कंटेस्टेंट के साथ थोड़ा वक्त बिताते हैं और उन्हें कुछ सलाह देते हैं। सलमान के इस फैसले से इतना तो साफ है कि वह अरहान से खफा हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज बिग बॉस के घर में अपनी अपकमिंग फिल्म पंगा को प्रमोट करते हुए नजर आएंगी। कंगना सलमान के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आएंगे।
खबरों की मानें तो शेफाली बग्गा बिग बॉस के घर से बेघर हो जाएंगी। इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क के दौरान रश्मि देसाई , विशाल, माहिरा शर्मा, शेफाली जरीवाला, मधुरिमा तुली और शेफाली बग्गा नॉमिनेट हुए थे।