Bigg Boss 13: ‘बिग बॉस मुझे एक बार इजाजत..’, सिद्धार्थ का गुस्सा आउट ऑफ कंट्रोल, हिना खान के सामने आसिम से भिड़ंत!
Bigg Boss 13: घर के अंदर एक टास्क होगा जो हिना खान कराने के लिए घर के अंदर दाखिल होंगी। इसी बीच एक बार फिर आसिम झगड़ा शुरू करेंगे और सिद्धार्थ रिएक्ट करते नजर आएंगी इसके बाद झगड़ा इतना बढ़ जाएगा कि बिग बॉस दहाड़ते हुए आसिम और सिद्धार्थ पर भड़कते नजर आएंगे।

Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर के अंदर इस वक्त घमासान चल रहा है। सिद्धार्थ और पारस के बीच झगड़ा बढ़ता ही जा रहा है। घर के अंदर हिना खान के एंटर होने के बावजूद दोनों मानने को तैयार नहीं हैं कि वह अपना झगड़ा कुछ वक्त के लिए रोक दें। घर के अंदर एक टास्क होगा जो हिना खान कराने के लिए घर के अंदर दाखिल होंगी। इसी बीच एक बार फिर आसिम झगड़ा शुरू करेंगे और सिद्धार्थ रिएक्ट करते नजर आएंगे। इसके बाद झगड़ा इतना बढ़ जाएगा कि बिग बॉस दहाड़ते हुए आसिम और सिद्धार्थ पर भड़कते नजर आएंगे।
आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला एक दूसरे से एक बार फिर बेहद करीब आकर (मुंह के सामने आकर) चीखते चिल्लाते नजर आएंगे। घर का माहौल कुछ ऐसा होगा कि बिग बॉस घर में टास्कदेंगे। जिसमें एक सदस्य को दूसरे सदस्य के लिए एक बहुत बड़ा त्याग करना होगा। जिसमें कोई किसी को आईब्रो काटने के लिए, तो कोई बाल काटने के लिए कहता नजर आएगा।हिना खान की धमाकेदार एंट्री होगी और वह इस टास्क को अपने सामने करवाएंगीं।
तभी आसिम और सिद्धार्थ की तूतू-मैंमैं शुरू हो जाएगी। आसिम सिद्धार्थ को इतना पोक करेंगे कि सिद्धार्थ बिग बॉस को पूछते दिखेंगे कि ‘क्या मैं इसपर हाथ उठा सकता हूं बिद बॉस, ये बंदा चाहता है कि मैं इसपर हाथ उठाऊं’। आसिम लगातार पोक करते हुए कहते हैं-हा मार ना दम है तो एक बार मारके दिखा तू। फैमिली पर मत जाना।
जब मामला लगातार बढ़ता दिखेगा तो बिग बॉस को बीच में आकर सिद्धार्थ और आसिम को फटकार लगानी पड़ेगी। बिग बॉस के कहने पर भी जब दोनों चुप नहीं होंगे तो उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाया जाएगा। इस बीच सिद्धार्थ बौखलाते दिखेंगे। वह अपने चेहरे पर हाथ रख चिड़चिढ़े होते नजर आए और कहेंगे कि ‘बिग बॉस मुझे घर से बाहर कर दो, मैं जाना चाहता हूं।’ अब आज देखना ये दिलचस्प होने वाला है कि बिग बॉस इनदोनों को क्या सजा देते हैं।