Bigg Boss 13: ‘पता नहीं सिड इतना…’ Finale से पहले सिद्धार्थ शुक्ला की मॉम ने कही ये बात, फैंस भी हुए इमोशनल
Bigg Boss 13: अपने बेटे के लिए सिद्धार्थ की मॉम ने एक लेटर लिखा है जिसे सिद्धार्थ शुक्ला टीम ने सिद्धार्थ के ऑफीशियल अकाउंट पर शेयर किया है। इस लेटर में सिद्धार्थ की मॉम ने लिखा है कि'जनता ने सिड को बहुत प्यार दिया है,पता नहीं सिड इतना प्यार कैसे वापस करेगा।'

Bigg Boss 13: शो बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला जीत के पक्के दावेदार बनकर दर्शकों के सामने खड़े हैं। सिद्धार्थ की मॉम ऋतु शुक्ला अपने बेटे की इस अचीवमेंट से काफी खुश हैं। ऐसे में उन्होंने अपने बेटे के लिए एक लेटर लिखा है जिसे सिद्धार्थ शुक्ला टीम ने सिद्धार्थ के ऑफीशियल अकाउंट पर शेयर किया है। इस लेटर में सिद्धार्थ की मॉम ने लिखा है कि’जनता ने सिड को बहुत प्यार दिया है,पता नहीं सिड इतना प्यार कैसे वापस करेगा।’
सिद्धार्थ की मॉम काफी इमोशनल होकर लेटर लिखते हुए बिग बॉस को थैंक्यू कहती हैं-‘मै सिद्धार्थ शुक्ला की मॉम आपको ये लैटर थैंक्यू कहने के लिए लिख रही हूं। मुझे आपने मेरे ही बेटे के ऐसे कई पहलुओं से वाकिफ करवाया है जिन्हें मैं बी नहीं जानती थी। शैफ सिड से मिलवाने के लिए थैंक्स, गोल रोटियां बनाना, चाई बनाना, एग्स बनाना, वजिटेबल्स काटना, बर्तन धोना। कभी कभी यकीन नहीं होता कि ये सब मेरा बेटा कर पा रहा है।’
‘घर में सबसे छोटे होने के कारण सिड हमेशा प्रटेक्टेड रहा है। जब कभी भी सिड बीमार होता है तो वो मुझे एक पल नहीं छोड़ता। वो यहां इतना ज्यादा बीमार पड़ा, मैं उसके साथ नहीं थी। यह बहुत मुश्किल था हम दोनों के लिए, लेकिन हमेने बहुत कुछ सीखा।’
‘इतनी बीमारी में भी ऐसे वातावरण में उसने हिम्मत नहीं हारी उसकी स्ट्रेंथ का एक ये पहलू भी मैंने यहां देखा। थैंक्यू। बीबी 13 में रहने से उसने कई चीजों को नजरअंदाज करना सीखा। उसके अंदर पेशेंस आए। ‘उन्होंने आगे कहा- ‘उसके दोस्त उसके लिए मैटर करते हैं, वह खुद से पहले उन्हें रखता है, मैं गर्व महसूस कर रही हूं उसके लिए थैंक्स’।
‘आखिर में थैंक्स इसलिए भी कि आपकी वजह से इतने सारे लोगों का प्यार सिड को मिला। पता नहीं सिड इतना प्यारकैसे उन्हें वापस लौटाएगा।बेसब्री से फाइनल्स पे सिड से मिलने का इंतजार कर रही हूं। आपसबका प्यार साथ रहा तो ट्रॉफी के साथ।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।