Bigg Boss 13: बिग बॉस से निकल शहनाज को नहीं देखना चाहते Siddharth Shukla, सना के टपके आंसू
BB 13 Contestant Shehnaz Gill: रविवार को 'लव आजकल' फिल्म को प्रोमोट करने शो पर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान पहुंचे थो इन जोड़ियों का जिक्र हुआ। घर में चल रहे लव आजकल की बात करते हुए सलमान ने सबसे बारी बारी से पूछा कि...

Bigg Boss 13: बिग बॉस शो (Bigg Boss) धीरे धीरे अपने अंतीम पड़ाव की तरफ पहुंच रहा है। शो में अब तक कई ट्विस्ट और मजेदार टास्क देखने को मिले। यहां कईयों की जोड़ियां बनीं तो कईयों के दिल टूटे और रिश्ते खत्म हो गए। विशाल आदित्य सिंह को उनकी गर्लफ्रेंड रहीं मधुरिमा के पैन से मारने के बाद झगड़े हुए और मधुरिमा को शो से बाहर जाना पड़ा। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज (Shehnaz Gill) की जोड़ी बनी जिसको ना सिर्फ घरवाले बल्कि शो के फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं। शहनाज शो में कई बार अपनी बातों और हरकतों से इस बात पर मुहर लगा चुकी हैं कि वह सिड को कितना चाहती हैं।
वहीं रविवार को ‘लव आजकल’ फिल्म को प्रोमोट करने शो पर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान पहुंचे थो इन जोड़ियों का जिक्र हुआ। घर में चल रहे लव आजकल की बात करते हुए सलमान ने सबसे बारी बारी से पूछा कि कल को शो से बाहर जाने के बाद कौन किसको नहीं देखना चाहता है। शेफाली ने जहां आसिम का नाम लिया वहीं शहनाज ने पारस का नाम लेते हुए कहा कि वह बाहर जाकर इसे नहीं देखना चाहती हैं। जब बारी सिद्धार्थ शुक्ला की आती है तो वह तुरंत शहनाज का नाम ले लेते हैं और सलमान से कहते हैं कि वह शहनाज को बाहर जाकर नहीं देखना चाहते हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला इसकी वजह बताते हुए कहते हैं कि शहनाज फ्लिप कर जाती हैं। हाल ही में जब शो पर गौतम गुलाटी आए थे तो उनकी तरफ हो गईं। और किस्स करने लग गईं। अभी कार्तिक आर्यन के साथ ऐसा कर रही हैं। कल को मैं बाहर जाकर ऐसा करने लग गईं तो मैं क्या करूंगा। शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला से ऐसी बात सुनकर शॉक्ड रह जाती हैं और उनके आंखों से आंसू टपक पड़ते हैं।