Bigg Boos फेम हिमांशी खुराना की कार पर हमला, एक्ट्रेस बोलीं- बचकानी हरकतों से मैं नहीं डरने वाली
बिग बॉस 13 फेम कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि किसी ने साजिश के तहत उनको नुकसान पहुंचाने के लिए उनकी कार पर हमला...

बिग बॉस 13 फेम पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। बिग बॉस 13 में आने के बाद हिमांशी खुराना के फेम में जबरदस्त इजाफा हुआ है। एक्ट्रेस के मुताबिक हाल ही में उनके दुश्मनों ने उनका काम रोक देने लिए उनकी कार पर हमला किया। इस बात का खुलासा करते हुए हिमंशी ने बताया कि बीती रात उनकी कार पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था। इसकी जानकारी हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर के दी।
एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘बीती रात मैं चंड़ीगढ़ के पास एक गांव में शूटिंग कर रही थी। इस दौरान किसी ने मेरी कार के टायर काट दिए। तुमने क्या सोचा था ये सब करके तुम मुझे बर्बाद कर दोगे। इस तरह की बचकानी हरकतें करके तुम मुझे काम करने से नहीं रोक सकते। तुम्हारा ये हमला मुझे नहीं डरा सकता। दूसरी बार हमला करने के लिए तुम्हें अच्छी किस्मत की जरुरत पड़ेगी। हालांकि इस घटना के पीछे कौन है और क्या हिमांशी उस शख्स को जानती हैं या नहीं इस बात को खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
वहीं हिमांशी के इस पोस्ट के सामने आने के बाद उनके फैंस भी अंदाजा लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हमला करने वाले लोग कौन है। कुछ लोगों का मानना है कि हिमांशी खुराना अपने इस दुश्मन को अच्छी तरह से पहचानती हैं। तभी तो बिना नाम उन्होंने अपने इस अनजान दुश्मन को धमकी दे दी है। हिमांशी खुराना ये भी जानती है कि ये पोस्ट उनके दुश्मनों तक आसानी से पहुंच जाएगी। गौरतलब है कि इन दिनों हिमांशी खुराना अपने काम में बेहद व्यस्त हैं। एक बाद एक उनके म्यूजिक वीडियोज़ शूट होकर रिलीज कर रही हैं। हाल ही उनका नया गाना ‘बाज़ार’ रिलीज हुआ, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
बता दें बिग बॉस के सीजन 13 में हिमांशी की एंट्री वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर हुई थी। शो भले ही वो न जीती हों लेकिन कुछ समय के लिए उन्होंने बिग बॉस के घर में तहलका मचा दिया था। घर में घुसते ही जहां सबसे उनकी और शहनाज़ गिल की लड़ाई के किस्से उजागर हुए तो वहीं उनकी और बिग बॉस 13 के रनरअप कंटेस्टेंट आसिम रियाज़ के प्यार के चर्चों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।