Bigg Boss 13, 01 October 2019 Episode Updates: पारस है BB13 के सुपर लवर, पर बिग बॉस की एक चाल से बन गए सबके दुश्मन
Bigg Boss 13, 01 October 2019 Episode Online Updates, Bigg Boss Season 3 Episode 1 Live, Contestants List and Names: सारे घरवाले राशन के जल्दी खत्म हो जाने, उसका सही से एक्जीक्यूट नहीं करने को लेकर इसके जिम्मेदार व्यक्ति -पारस और शहनाज पर काफी भड़के उठते हैं।

Bigg Boss 13, 01 October 2019 Episode Online Updates: बिग बॉस का 1 अक्टूबर का एपिसोड काफी मजेदार रहा। इस एपिसोड में सारे घरवाले राशन के जल्दी खत्म हो जाने, उसका सही से एक्जीक्यूट नहीं करने को लेकर इसके जिम्मेदार व्यक्ति -पारस और शहनाज पर काफी भड़के उठते हैं। वहीं इस हफ्ते 5 लड़कियों को नॉमिनेट किया गया है। जिनमें शेफाली, दलजीत, कोएना, रश्मि देसाई और आरती का नाम शामिल है। राशन को लेकर हुई बहस में कोएना मित्रा बैठकर पारस और शहनाज से इसके लिए सवाल करती है जिसको लेकर पारस सारा ब्लेम शहनाज पर डाल देता है।
पारस कहता है- राशन को लेकर शना बिल्कुल भी सीरियस नहीं है। सारा दिन वह खेलती रहती है। अगर घर की ड्यूटी ठीक से नहीं किया जाता है तो सबको दंड मिलता है। कोएना पारस और शहनाज से कहती है कि जब आपको ये ड्यूटी दी गई है तो आपके पास क्या प्लना है एक्जीक्यूट करने की। पारस बीच में टोकता हुए कहता है कि उसके पास प्लान है लेकिन शहनाज को कुछ समझ नहीं आता है। वहीं शहनाज सबके उपर भड़कते हुए कहती है कि सबको अलग-अगल चाय पानी है एक ही चाय क्यों नहीं पीते सारे।
Bigg Boss 13, 30 September: जब घर की ‘मालकिन’ ने उतरवाए लड़कों के कपड़े, बॉडी पर लिखे बैड एंप्रेशन
वहीं शहनाज आरती से कहती है कि ये राशन का काम मेरे से नहीं होगा। मेरे पास इतना दिमाग नहीं है। शहनाज से आरती को बिग बॉस से बात करके ड्यूटी बदलने की बात कहती है जिसको लेकर आपस में ही दोनों उलझ पड़ते हैं। सारे लोग शहनाज को ही राशन खत्म होने के लिए ब्लेम करते हैं जिसको लेकर वह काफी अपसेट हो जाती है और रोने लगती है। अब 2 अक्टूबर के एपिसोड में देखेंगे कि सिद्धार्थ शुक्ला पर गोबर और मड से नहलाया जाता है। यह भी एक टास्क का हिस्सा होगा।
Highlights
पारस कहेगा राशन को लेकर शना बिल्कुल भी सीरियस नहीं है। सारा दिन वह खेलती रहती है। अगर घर की ड्यूटी ठीक से नहीं किया जाता है तो सबको दंड मिलता है। कोएना पारस और शहनाज से कहती है कि जब आपको ये ड्यूटी दी गई है तो आपके पास क्या प्लना है एक्जीक्यूट करने की। पारस बीच में टोकता हुए कहता है कि उसके पास प्लान है लेकिन शहनाज को कुछ समझ नहीं आता है। वहीं शहनाज सबके उपर भड़कते हुए कहती है कि सबको अलग-अगल चाय पानी है एक ही चाय क्यों नहीं पीते सारे।
चाय को लेकर पारस और आसिम के बीच काफी तकरार होती है। सब एक दूसरे पर ज्यादा चाय पीने का आरोप लगाते हैं।
बिग बॉस के इस सीजन का पहला नॉमिनेशन आ चुका है। इस बार पांच नाम पहले हफ्ते के नामिनेशन लिस्ट में शामिल हैं जिनमें- शेफाली, दलजीत, कोएना, रश्मि देसाई और आरती हैं...
शेफाली, दलजीत, आरती और रश्मि देसाई, कोएना मित्रा
शेफाली के नाम के दिल को नष्ट करते हुए पारस ने ये कहते हुए इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट किया कि वह बहुत रोती रहती है और मुझे रोने-धोने वाले लोग पसंद नहीं है। जिसके बाद शेफाली पारस पर काफी भड़क गई । दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ..
सिद्धार्थ शुक्ला ने आरती को नॉमिनेट किया वहीं पारस ने शेफाली, कोएना मित्रा सहित माहिरा और दलजीत को नॉमिनेट किया है। पारस ने कहा, मेरा इनके साथ कनेक्शन नहीं बनेगा।
घर के सभी लड़कियों के नाम का दिल बना हुआ है। टास्क ये है कि सभी लड़कियां अपने नाम के दिल को उस लड़के को देंगी जो उसका सम्मान करेगा और उससे कनेक्ट होने की कोशिश करेंगे। पारस को अभी तक तीन लड़कियां दिल दे चुकी हैं। आरती ने सिद्धार्थ शुक्ला को अपने नाम का दिल दिया। गोपी यानी देवोलीना भी सिद्धार्थ शुक्ला को ही दिला दिया। वहीं शहनाज ने अबु मिलक को दिल दिया।
घरवालों के पास राशन का स्टाक कम हैं। ऐसे में लोगों के बीच खाने को लेकर तकरार काफी बढ़ गए हैं। कम चटनी को लेकर दोनों सिद्धार्थ एक-दूसरे से उलझ जाते हैं।
कल आप देख चुके हैं कि राशन जुटाने के टास्क से दिन की शुरुआत होती है। अमीषा पटेल के घर के अंदर जाने के बाद वह राशन के लिए टास्क देती हैं जिसमें लोगों को बिना हाथ लगाए मुंह से किसी भी सामान को दूसरे को पास करते हुए रखना था। हालांकि यह सिर्फ टास्क था बाद में बिग बॉस सभी के लिए राशन भिजवाते हैं।