Bigg Boss 12 25th December Episode : bb होटल टास्क के दौरान रोमिल को मिले 2 स्टार
Bigg Boss 12 25th December Episode : रणवीर सिंह ने रोमिल को स्टार दिया। रोमिल को कुल मिलाकर 2 स्टार मिले। शो के अंत में यह बताया गया कि घर की अगली मेहमान गोहर खान होंगी।

Bigg Boss 12 25th December Episode : बिग बॉस के इस एपिसोड की शुरुआत मशहूर सॉन्ग ‘बंबई से आया मेरा दोस्त’ से हुई। इस गाने पर सभी दोस्त जगे। इसके बाद करणवीर ने बिग बॉस की तरफ से दिया हुआ टास्क bb होटल के बारे में पढ़ कर सुनाया। इसके बाद घर के मेहमान बने श्रीसंत ने दीपक को टास्क दिया है कि वो उनके लिए एक ग्लास पानी लाएं। इस एपिसोड में बिग बॉस के घर में हिना खान की एंट्री हुई। हिना खान ने घर के सभी सदस्यों की हौसलाअफजाई की। उन्होंने दीपिका से अदरख वाली चाय बनाने को कहा। बता दें कि बिग बॉस ने इस टास्क में कहा है कि घर में रहने वाले सदस्यों को घऱ में आने वाले मेहमान का पूरा ख्याल रखना है।
हिना खान ने रोमिल को जेल साफ करने का टास्क दिया। पहले हिना ने पूछा कि इस घर का सबसे आलसी सदस्य कौन है? इसपर सुरभि ने कहा कि रोमिल जेल साफ करेंगे। शो में टास्क के दौरान हिना खान ने दीपक से अपने पैर दबवाए। हिना खान ने टास्क दिया कि सभी लोग जमीन पर लोट-लोट कर करणवीर पर हंसें। जिसके बाद सभी सदस्य हंसने लगें। इधर टास्क के दौरान श्रीसंत ने सुरभि से कहा कि उन्हें गद्दा चाहिए। इसपर सुरभि ने कहा कि घर में एक ही गद्दा मौजूद है दीपिका का और वो देना नहीं चाहतीं। इसपर दीपिका ने कहा कि अगर घर के गेस्ट मांगते तो वो गद्दा दे देतीं लेकिन मैं स्टाफ से एडजस्ट नहीं करुंगी। बहरहाल हिना ने जाने से पहले रोमिल को स्टार दिया। इसके बाद घर में जूही परमार की एंट्री हुई। जूही ने घरवालों को कई टास्क दिया तथा जाते-जाते श्रीसंत को स्टार दिया। इसके बाद घर में रणवीर सिंह वाघेला की एंट्री हुई। रणवीर सिंह ने रोमिल को फिर स्टार दिया। रोमिल को कुल मिलाकर 2 स्टार मिले। शो के अंत में यह बताया गया कि घर की अगली मेहमान गोहर खान होंगी।
Highlights
घर के सदस्यों ने रोमिल को 2 स्टार मिलने के बाद उन्हें बधाई दी तो दीपक ने कहा कि आप इकलौते कॉमनर नहीं है। अगले एपिसोड में घर के अंदर गौहर खान नजर आएंगी।
घर में आए मेहमान ने रोमिल को एक और स्टार दिया है। इस एपिसोड में रोमिल के पास 2 स्टार हो गए
दीपक ने टास्क दिया कि वो श्रीसंत से कहें कि उनके घर से जो कप आय़ा है उसको वो उनसे लें तथा उसमें चाय पीएं। इसपर श्रीसंत ने कप देने से इनकार कर दिया।
रणवीर सिंह वाघेला की घर में एंट्री हुई है।
बिग बॉस ने दीपक को घर का गेस्ट बनाया है।
जूही ने श्रीसंत को स्टार दिया है। जूही ने कहा कि श्रीसंत ने अपने रोल के प्रति ईमानदारी दिखाई।
दीपक को टास्क दिया गया कि वो इंग्लिश में गाना गाएं। दीपक ने बेहद फनी तरीके से गाना गया।
श्रीसंत को मेहमान ने टास्क दिया कि वो दीपक का हुलिया ठीक करें।
जूही ने कहा कि रोमिल उन्हें पानी पिलाएं और कॉफी भी बना कर पिलाएं
अब घर में जूही परमार की एंट्री हुई है। घरवालों ने उन्हें घर दिखाया है।
होटल bb के अगले गेस्ट बने हैं करणवीर। बिग बॉस ने घर के सदस्यों को यह बात बताई।
घर से निकलने से पहले हिना ने घर के सदस्यों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों ने टास्क में काफी मेहनत की। हिना ने रोमिल को स्टार दिया।
दीपिका ने सुरभि को गद्दा देने से इनकार कर दिया। सुरभि पर दबाव बन गया था कि वो दीपिका से गद्दा लें वरना उन्हें क्वीट करना पड़ेगा। इसपर सुरभि ने दीपिका से अपील की कि वो गद्दा दे दें, लेकिन दीपिका तैयार नहीं हुईं। घर के दूसरे सदस्य श्रीसंत को दूसरा गद्दा देने के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन श्रीसंत ने दीपिका का गद्दा लेने की जिद कर दी। घर के सदस्य दूसरा गद्दा लेकर उनके पास गए। लेकिन श्रीसंत ने कहा कि यह गद्दा अच्छा नहीं है और उन्हें दीपिका वाला गद्दा ही चाहिए।
श्रीसंत ने सुरभि से कहा कि उन्हें गद्दा चाहिए। इसपर सुरभि ने कहा कि घर में एक ही गद्दा मौजूद है दीपिका का और वो देना नहीं चाहतीं। इसपर दीपिका ने कहा कि अगर घर के गेस्ट मांगते तो वो गद्दा दे देतीं लेकिन मैं स्टाफ से एडजस्ट नहीं करुंगी।
शो में टास्क के दौरान हिना खान ने दीपक से अपने पैर दबवाए हैं। हिना खान ने टास्क दिया कि सभी लोग जमीन पर लोट-लोट कर करणवीर पर हंसें। जिसके बाद सभी सदस्य हंसने लगें।
हिना ने दीपिका से कहा कि वो करणवीर के बालों को कर्ली कर दें तथा उनकी आंखों में काजल लगाएं। उन्होंने सुरभि से कहा कि वो दीपक की एक तरफ की दाढ़ी बना दें।
श्रीसंत ने सुरभि को टास्क दिया है कि वो घर को साफ करें। इधर हिना खान ने दीपक से कहा कि वो उनकी तारीफ में गाना गाएं। जिसके बाद दीपक ने उनके लिए गाना गाया।
हिना खान ने रोमिल को जेल साफ करने की टास्क दी है। पहले हिना ने पूछा कि इस घर का सबसे आलसी सदस्य कौन है? इसपर सुरभि ने कहा कि रोमिल जेल साफ करेंगे।
बिग बॉस के घर में हिना खान की एंट्री हुई हैं। हिना खान ने घर के सभी सदस्यों की हौसलाअफजाई की है। उन्होंने दीपिका से अदरख वाली चाय बनाने को कहा है। बता दें कि बिग बॉस ने इस टास्क में कहा है कि घर में रहने वाले सदस्यों को घऱ में आने वाले मेहमान का पूरा ख्याल रखना है।
श्रीसंत ने दीपक को टास्क दिया है कि वो उनके लिए एक ग्लास पानी लाएं।
बिग बॉस ने घर के सदस्यों को bb होटल टास्क दिया है। होटल टास्क के पहले गेस्ट श्रीसंत बने हैं तो वहीं सुरभि इसकी संचालक बनी हैं।
बिग बॉस की शुरुआत हो चुकी है। घर के सभी सदस्य मशहूर सॉन्ग 'बंबई से आया मेरा दोस्त' से जगे हैं।