Bhabiji Ghar Par Hain: टीवी के चर्चित शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में नेहा पेंडसे की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है। शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें नेहा लाल रंग की साड़ी पहन अपने स्टाइल के जलवे बिखेरती हुई मोहल्ले में एंटर कर रही हैं। आपको बता दें कि उनसे पहले इस शो में ‘गोरी मेम’ के रूप में सौम्या टंडन (Saumya Tandon) नजर आती थीं। एक्ट्रेस के शो छोड़ने के बाद अब नेहा पेंडसे ने ‘भाबी जी घर पर है’ की टीम को ज्वॉइन किया है।
ऐसे में पुरानी गोरी मेम और नई गोरी मेम के लुक में काफी अंतर देखने को मिलेगा। नेहा पेंडसे इस शो संग जुड़ने को लेकर कहती हैं ‘‘इतना प्यार पाने वाले एक कल्ट शो का हिस्सा बनना सम्मान की बात है। मैं बहुत उत्साहित हूं। मेरी एंट्री के अलावा, सबसे रोमांचक बात यह है कि अनीता भाबी के किरदार के लुक को भी नया किया गया है। टीम ने इस किरदार को एक तरोताजा और नया लुक दिया है। इसमें मेरा भी थोड़ा योगदान है।”
नेहा शो में अपने लुक को लेकर कहती हैं- ‘आइडिया पूरी तरह से नया लुक बनाने का नहीं था, बल्कि मेरे व्यक्तित्व में ताजगी लाने का था, जो अनिता भाबी के व्यक्तित्व जैसा हो। इंडो-वेस्टर्न लुक तो वही है, लेकिन ग्लैमर और तड़क-भड़क थोड़ी ज्यादा रहेगी। रंगों की बात करें, खासकर साड़ियों की, तो वे ठोस और चटकीली होंगी, विशेष लुक के साथ, ताकि एक क्लासी और भव्य लुक मिले। पैटर्न्स और डिजाइन 80 के दशक के अंत और 90 के दशक की शुरूआत से प्रेरित हैं और सैटिन और शिफाॅन जैसे फैब्रिक्स वाली साड़ियों को अनोखे स्टाइल में पहना गया है।’
View this post on Instagram
नेहा ने आगे बताया- ‘मुझे 80 और 90 के दशकों में पहने जाने वाले पेस्टल कलर्स और फ्लोरल प्रिंट्स काफी पसंद हैं। एसेसरीज खास होंगी, जो फर्क को खूबसूरत बनाएंगी। मेरी आलमारी में कई तरह के इंडो-वेस्टर्न कपड़े होंगे, जैसे आकर्षक लाॅन्ग स्कर्ट्स, ट्यूनिक्स, स्वेटशर्ट्स, विभिन्न पेंट्स, आदि। मेरा मेकअप मैं ही करूंगी, यह काफी हल्का-फुल्का और साॅफ्ट होगा, ताकि नम फिनिश के साथ लुक नैचुरल रहे और प्राकृतिक रंगत वाली चमकीली लिपस्टिक उसका साथ देगी। नम मेकअप लुक में क्रीमी फाॅर्मूलों का इस्तेमाल होता है।’
मेकअप को लेकर नेहा पेंडसे ने बताया कि वह एपिसोड्स के लिए ज्यादा मेकअप नहीं करेंगी। एक्ट्रेस ने बताया- ‘गालों पर हम ब्लश और हाईलाइटर का इस्तेमाल करेंगे। नम मेकअप लुक की फिनिशिंग करने और उसे पूरे दिन ताजा रखने के लिये हम फेशियल मिस्ट का इस्तेमाल करेंगे। हेयरस्टाइल में कंधों तक खूबसूरत कलर्स होंगे।’’