रिपब्लिक टीवी पर चीखने लगे अर्नब गोस्वामी- हमें बधाई दो, बधाई दो… हम बधाई के पात्र हैं
Arnab Goswami Debate on Republic TV : रिपब्लिक टीवी के डिबेट शो ‘पूछता है भारत' पर अर्नब गोस्वामी सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर लगातार डिबेट करते आए हैं। उन्होंने हर बार उनकी मौत के पीछे बड़ी साज़िश होने की बात कही है।

Arnab Goswami Debate on Republic TV : वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी रिपब्लिक टीवी पर लगातार सुशांत सिंह राजपूत केस को उठा रहे हैं और इस मामले पर बहस आयोजित कर रहे हैं। अपने कार्यक्रम ‘पूछता है भारत’ में उन्होंने दावा किया है कि सीबीआई इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करने वाली है सोमवार तक इसका अनाउंसमेंट भी हो जाएगा। वे लगातार सुुशांत की मौत के पीछे बड़ी साज़िश होने की बात कह रहे हैं। उन्होंने सुशांत के लिए समर्थकों की मुहिम को सम्पूर्ण क्रांति का नाम दिया है।
बीती रात (2 अक्टूबर) को अपने डिबेट शो में उन्होंने कहा कि कल उस सम्पूर्ण क्रांति का पहला विजय दिवस है।उन्होंने कहा ‘कल सुशांत के समर्थकों के लिए जीत का दिन है क्योंकि मुझे विश्वास है कि सीबीआई कल मुहर लगाने जा रही है कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच 302 यानी कि हत्या के एंगल से होगी।’ इस दौरान अर्नब चीखने लगे और कहा ‘कल तो हमारा विजय दिवस है, बधाई दो हमें…हमें बधाई दो….बधाई दो…हम जीतने वाले हैं, हमें बधाई दो।’
उन्होंने पैनल में मौजूद शिवसेना नेता विक्रम सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘आप करिए रुदाली, सुशांत के लिए पूरे देश में मशाल जल गई। तुम हारने वाले हो ‘जस्टिस फॉर रिया गैंग तक वाले, काला चेहरा लेकर घूमोगे कल, हम जीत रहे हैं कल हमें बधाई दो।’ पैनलिस्ट बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने भी विक्रम सिंह पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘सुशांत को न्याय मिलने जा रहा है और आप खिसियाए बैठे हैं, आपको शर्म आनी चाहिए कि आप उन लोगों के साथ हैं जो नशा माफिया और ड्रग्स माफिया के हैं। आप उनके प्रवक्ता हैं।’
इस बीच विक्रम सिंह यह कहते हुए नजर आए कि आप लोगों को शर्म आनी चाहिए कि आप लोग हाथरस पर बात नहीं कर रहे, रेप केस पर बात नहीं कर रहे। अर्नब गोस्वामी ने शिवसेना नेता पर तंज कसते हुए कहा ‘आप जरा गरम पानी पी लें, विक्रम जी। आप गर्म और ठंडे पानी को मिलाकर उसमें थोड़ी-सी हल्दी, थोड़ी-सी तुलसी और थोड़ा-सा लौंग डालिए और उसे पीजिए। आपके सेहत और ब्लड प्रेशर के लिए अच्छा होगा। मैं ये सलाह फ्री में दे रहा हूं।’