लॉकडाउन में सोनू सूद ने में हजारों-लाखों प्रवासी मजदूरों की दिल खोल कर मदद की थी। इस बात को प्रवासी मजदूर भूले नहीं हैं। ऐसे में सोनू सूद को वह अभी भी उनके नेक काम के लिए पूज रहे हैं। सोनू के फैंस ने उनके नाम का एक मंदिर बना डाला है, जिसमें उनकी मूर्ति तक की स्थापित की गई है। सोनू सूद ने जब ये तस्वीर देखी तो उन्होंने भी रिएक्ट कर खबर को री-ट्वीट किय़ा। इसको लेकर ढेर सारे रिएक्शन सामने आने लगे।

एएनआई के ट्वीट के मुताबिक- ‘तेलंगाना के सिद्दीपेट के डब्बा टांडा गांव के स्थानीय लोगों ने एक्टर सोनू सूद के परोपकारी कार्यों को सम्मान देने के लिए एक मंदिर का निर्माण किया है।’ वहीं सोनू सूद ने भी बीबीसी का एक वीडियो शेयर किया जिसमें सोनू सूद की मूर्ति दिख रही है। उस मूर्ति का अभिषेक किया जा रहा है। बारी बारी सब सोनू सूद की मूर्ति पर टीका लगा रहे हैं। मंदिर में सोनू की काफी बड़ी प्रतिमा रखी गई है।

इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स में लोग कहने लगे-कुछ लोग सोनू सूद होना चाहते हैं, कुछ लोग सोनू सूद को भगवान बनाना चाहते हैं। एक ने कहा- लो एक और भगवान जन्म गए। एक बोला- ‘अरे मत करो ऐसा वो भी एक इंसान ही है।अच्छा काम उसने बहुत किया है पर ऐसा करोगे तो कल उसको भगवान् समझ कर पूजने लगेंगे।’ एक यूजर ने कहा- भाई स्कूल बनाते तो सोनू सूद ज्यादा खुश होते।

एक ने कहा- ये दिक्कत है अपुन के इंडिया में, तुरंत मंदिर बना देते हैं, भगवान बना देते हैं। जबकि खुद सोनू चाहते होंगे कि इस पैसे से किसी गरीब की मदद हो जाती। एक यूजर ने लिखा- इंडिया प्लीज न लोगों को पढ़ाओ लिखाओ। शेमफुल। एक यूजर ने प्राउड से कहा- देखा अच्छा काम करने पर हमारे देश में ऐसे रिस्पक्ट मिलती है। एक यूजर ने इस खबर पर रिएक्ट कर कहा- ‘बहुत ही शानदार काम किया, बनना भी चाहिए ऐसे महान लोगों का मंदिर।’