वेब सीरीज ‘तांडव’ के निर्माताओं ने बिना शर्त मांगी माफी, UP में दर्ज हुई थी FIR
तांडव के मेकर्स और कास्ट ने बढ़ते विवाद को देखते हुए बिना शर्त माफ़ी मांग ली है। मेकर्स और कास्ट की तरफ़ से जारी एक साझा बयान में माफ़ी मांगते हुए कहा गया है कि...

Tandav Controversy: अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर बढ़ते विवाद के बीच एक बड़ी खबर ये आ रही है कि मेकर्स और इसके कास्ट ने बिना शर्त माफी मांग ली है। सैफ़ अली ख़ान, डिंपल कपाड़िया की मल्टीस्टारर इस वेब सीरीज पर यह आरोप है कि इसमें हिंदु देवी- देवताओं का मज़ाक उड़ाया गया है और उनका अपमान किया गया है। अब मेकर्स और कास्ट की तरफ़ से जारी एक साझा बयान में माफ़ी मांगते हुए कहा गया है कि किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।
वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक माफीनामा शेयर किया जिसमें लिखा है, ‘हम वेब सीरीज तांडव को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। आज सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ हुई चर्चा के दौरान हमें बताया गया कि वेब सीरीज के अलग- अलग पहलुओं और कंटेंट से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचने संबंधी काफी शिकायतें मिलीं हैं।
अली अब्बास जफर ने आगे लिखा, ‘वेब सीरीज तांडव पूर्ण रूप से फिक्शन पर आधारित है और इसका किसी भी घटना या व्यक्ति से समानता मात्र एक संयोग है। किसी भी व्यक्ति, जाति, समुदाय, पंथ, धर्म अथवा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने या किसी संस्था, राजनीतिक दल या व्यक्ति का, जीवित अथवा मृत व्यक्ति को अपमानित करने का इरादा नहीं था। लोगों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए तांडव की कास्ट और क्रू बिना शर्त माफी मांगती है, अगर अनजाने में इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो।’
Our sincere apologies . pic.twitter.com/Efr9s0kYnl
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) January 18, 2021
आपको बता दें कि वेब सीरीज तांडव को लेकर देश में कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। यूपी के हजरतगंज कोतवाली में एक सब इंस्पेक्टर ने एफआईआर भी दर्ज कराई है जिसके आधार पर यूपी सीएम के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि मेकर्स और कास्ट को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले लोगों की इसकी कीमत तो चुकानी पड़ेगी।
बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने भी अमेज़न प्राइम वीडियो को एक लीगल नोटिस भेजकर यह मांग की थी कि इस वेब सीरीज के प्रसारण को रोका जाए अन्यथा उनके खिलाफ आपराधिक करवाई की जाएगी। मध्यप्रदेश में बीजेपी मंत्री विश्वास सारंग और प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी सुचना और प्रसारण मंत्रालय से अपील की थी कि धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली इस वेब सीरीज के प्रसारण पर तुरंत रोक लगाई जाए।