Tandav कॉन्ट्रोवर्सी के बीच अब कंगना रनौत भी कूद पड़ी हैं। सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर और मो. जीशान आयुब की अमेजन प्राइम (Amazon Prime) वेब सीरीज को लेकर खूब बवाल मचा हुआ है। ऐसे में सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने मामले में ट्वीट कर माफी मांगी। डायरेक्टर अली अब्बास जफर की माफी को लेकर एक्ट्रेस कंगना ने उन्हें जवाब देते हुए एक पोस्ट किया है।
कंगना अपने पोस्ट पर भड़की हुई नजर आ रही हैं जिसमें वह कहती हैं कि अगर हिम्मत है तो अल्लाह का मजाक उड़ा कर दिखाओ? दरअसल, जब सीरीज डायरेक्टर अली जफर ने माफी मांगी तो बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी एक पोस्ट किया। अपने पोस्ट में कपिल मिश्रा ने लिखा- अली अब्बास जफर जी – कभी अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी मांगिये, सारी अभिव्यक्ति की आज़ादी हमारे ही धर्म के साथ क्यों? कभी अपने एकमात्र ईष्ट का भद्दा मजाक उड़ाकर भी शर्मिंदा होइए। आपके अपराधों का हिसाब भारत का कानून करेगा जहरीला कंटेट वापस लीजिये, तांडव को हटाना ही पड़ेगा।
कपिल मिश्रा के इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं- माफ़ी मांगने के लिये बचेगा कहां? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फ़तवा निकाल देते हैं लिब्रु मीडिया वर्चूअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा, बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो @aliabbaszafar है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की ?
माफ़ी माँगने केलिये बचेगा कहाँ? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फ़तवा निकाल देते हैं लिब्रु मीडिया वर्चूअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो @aliabbaszafar है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की ? https://t.co/NYASyuVS2i
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 18, 2021
बता दें, अली अब्बास जफर ने सैफ स्टारर Tandav डायरेक्ट की है। अमेजन वेब सीरीज को लेकर सियासत भी गरमा गई है। सीरीज पर आरोप है कि इसमें धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है और हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया गया है। ऐसे में अली अब्बास ने एक पोस्ट शेयर कर ‘सिंसियर अपॉलिजी’ की थी।
Our sincere apologies . pic.twitter.com/Efr9s0kYnl
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) January 18, 2021
कंगना के पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गई जिसमें एक अल्ताफ खान नाम के यूजर ने लिखा- हमारे देश में लंबे समय से सब प्यार मोहब्बत से रह रहे है। लेकिन यह नेता, अभिनेता, अभिनेत्री दंगा भड़काने वाले काम करते हैं। दंगो में यह तो अपने आलीशान घरों में छुपकर रहते हैं, लेकिन गरीब लोग इनकी फैलाई गई नफरत का शिकार बन जाते है।
एक बोला- अंधभक्त से लेकर भाजपा समर्थक अभिनेत्री, अभिनेता, नेता सब एक ही मानसिकता से ग्रसित है। तो एक ने कंगना से पूछा- मैडम आप से एक सवाल है जब “आश्रम” वेब सीरीज आयी थी तब अंधभक्तों की भावनाएं क्यों आहत नहीं हुई? क्या उससे धार्मिक भावनाओं को आघात नही पहुंचा था?