Drishyam 2 Full Movie Leaked: लीक हो गई पूरी फिल्म Drishyam-2, TamilRockers से डाउनलोड कर रहे लोग
Tamilrockers Leaks Drishyam 2 Movie Online to download: Drishyam: The Resumption अमेजन प्राइम (Amazon Prime Video ) पर स्ट्रीम की जा रही है। जेठू जोसेफ के निर्देशन में बनी इस फिल्म को साल की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म माना जा रहा है।

Tamilrockers Leaks Drishyam 2 Movie Online to download: साउथ एक्टर मोहनलाला और मीना स्टारर फिल्म दृश्यम 2 को तमिलरॉकर्स की नजर लग गई है। रिलीज के बाद से ही मलयालम फिल्म दृश्यम को ऑनलाइन लीक कर दिया गया। Drishyam: The Resumption अमेजन प्राइम (Amazon Prime Video ) पर स्ट्रीम की जा रही है। जेठू जोसेफ के निर्देशन में बनी इस फिल्म को साल की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म माना जा रहा है।
ये फिल्म पिछले साल ही रिलीज के लिए बिलकुल रेडी थी लेकिन कोरोना काल की वजह से फिल्ममेकर्स को फिल्म रिलीज का फैसला रोकना पड़ा। साल 2013 में आई साउथ की ब्लॉकबस्ट फिल्म ‘दृश्यम’ का ये अगला भाग है। फिल्म की पहली इंस्टालमेंट दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। वहीं अब इस फिल्म का अगला पार्ट भी रिलीज कर दिया गया है।
लेकिन फिल्म तमिलरॉकर्स की निगाहों से बच नहीं पाई और ऑनलाइन लीक कर दी गई। ये फिल्म इस वक्त पाइरेसी साइट्स तमिलरॉकर्स, टॉरेंट और टेलीग्राम पर शो हो रही है। फिल्म को पाइरेसी साइट्स में फ्री में एचडी प्रिंट में लीक किया गया है।
यह कोई पही बार नहीं है जब तमिलरॉकर्स द्वारा कोई नई फिल्म को ऑनलाइन लीक किया गया हो। बड़े पर्दे की फिल्मों के अलावा अब तो नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम की वेब सीरीज को भी ऑनलाइन लीक कर दिया जाता है। कड़ी निगरानी के बावजूद भी फिल्में लीक होने का फंडा फिलल्ममेकर्स समझ नहीं पा रहे हैं ऐसे में वह लगातार नुकसान झेलने को मजबूर हैं।
दृश्यम 2 से पहले उप्पेना, लाहौर कॉन्फिडेंशियल, द व्हाइट टाइगर, वांडविज़न, तांडव, मास्टर, क्रैक, प्रथम पुरुष कालै, Sufiyum Sujatayum, AK vs AK, Laxmii, आश्रम 2, लूडो, छलंग, डार्क, रसभरी, बुलबुल, पाताल लोक, गुलाबो सीताबो, चिंटू का जन्मदिन, चोक, घूमकेतु, जैसी फिल्में और सीरीज भी लीक की गई हैं।