Tamilrockers Leaks Ponmagal Vandhal Movie Online: तमिलरॉकर्स ने ज्योतिका की तमिल फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया है। लॉकडाउन में बंद पड़े सिनेमाघरों के कारण अब ज्यादातर फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। हाल ही में साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस ज्योतिका की फिल्म ‘पोनमगल वंधल’ (Ponmagal Vandhal) भी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है जिसका दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। लेकिन मेकर्स को रिलीज के तुरंत बाद बड़ा झटका लगा जब पायरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने इसे ऑनलाइन लीक कर दिया। ‘पोनमगल वंधल’ अब ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध है। और लोग इसे अमेजन प्राइम पर देखने के बजाय तमिलरॉकर्स के तमाम अन्य सर्वर पर HD प्रिंट को डाउनलोड कर देख रहे हैं।
गौरतलब है कि तमिलरॉकर्स किसी भी लोकप्रिय वीडियो कंटेंट पर नजरें गड़ाए रहता है। ऐसा कई बार कर चुका है कि किसी भी फिल्म को रिलीज या उससे पहले भी अपनी वेबसाइट पर लीक करने की गुस्ताखी कर चुका है। इसके लिए ये वेबसाइट कुख्यात है। इससे पहले भी कई बॉलीवुड और बड़ी साउथ फिल्मों को तमिलरॉकर्स ऑनलाइन लीक कर चुका है।
बता दें, ‘पोनमगल वंथल’ में ज्योतिका एक वकील की भूमिका में हैं। रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका फिल्म में बहुत ही चुनौतीपूर्ण किरदार है। वहीं इसके प्रोड्यूसर सूर्या की मानें तो इसे बनाने में काफी बड़े बजट को खर्च किया गया है। फिल्म को 2 डी एंटेरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है। वहीं फिल्म को जेजे फेड्रिक ने डायरेक्ट किया है। यह पहली तमिल फिल्म है जिसे OTT पर रिलीज किया गया है।
ज्योतिका की यह बहुचर्चित फिल्म एक लीगल ड्रामा फिल्म है। जिसमें कानूनी दांव-पेंच को दिखाया गया है। ज्योतिका के अलावा पार्थीबन, भाग्यराज, प्रताप पोथेन और पंडियाराजन जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।