Tamilrockers Leaks Dream Girl Full movie online to Download: आयुष्मान खुराना-नुशरत भारुचा की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ (Dream Girl) 13 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज के कुछ ही घंटों के बाद ही पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) पर लीक हो गई है। फिल्म के तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) पर लीक होने के बाद लोग इसे थियेटर में देखने की बजाए ऑनलाइन देख रहे हैं। ऐसे में ट्रेड पंडितों का अनुमान है ड्रीम गर्ल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर प्रभाव पड़ सकता है। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, फिल्म पहले दिन 8-10 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। वहीं कमाई का आंकड़ा वीकेंड तक 35 करोड़ के करीब पहुंच सकता है।
‘ड्रीम गर्ल’ (Dream Girl) तमिलरॉकर्स पर लीक होने होने वाली कोई पहली बॉलीवुड फिल्म नहीं है। इसके पहले भी कई नई रिलीज जैसे भारत, दे दे प्यार दे, मणिकर्णिका, उरी और जीरो जैसी फिल्मों को लीक कर चुका है। तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) एक कुख्यात पाइरेटेड वेबसाइट है, जो नई रिलीज को अपना शिकार बनाते हुए पहले उसका नॉर्मल प्रिंट लीक करती है। इसके बाद तमिलरॉकर्स फिल्म का HD प्रिंट लीक कर उसे फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करा देती है।
तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) लगातार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ऐसे में परेशान मेकर्स फिल्म को लीक से बचाने के लिए टेक्निकल टीम भी नियुक्त कर चुके हैं। 2.0 के मेकर्स ने तमिलरॉकर्स पर फिल्म को लीक से बचाने के लिए 18 लोगों को नियुक्त किया था। हालांकि तमिलरॉकर्स ने टेक्निकल टीम की सुरक्षा में सेंध मारते हुए फिल्म को लीक कर दिया था। वहीं हाईकोर्ट ने भी तमिलरॉकर्स पर कार्रवाई करते हुए करीब वेबसाइट के 2 हजार डोमेन रद्द किए थे, हालांकि इसके बाद भी तमिलरॉकर्स फिल्म को अलग डोमेन से रद्द कर ही देता है।
‘ड्रीम गर्ल’ (Dream Girl) फिल्म लीक होने के बाद लोग इसके पाइरेटेड लिंक सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। वहीं फिल्म स्टार्स के फैन्स ने लोगों से अपील की है कि वह ‘ड्रीम गर्ल’ का मजा उठाने के लिए सिनेमाघरों का रुख करें और पाइरेटेड लिंक को ब्लॉक करें।