‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते 15 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। छोटे पर्दे का यह सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो बना हुआ है। इस शो ने लोगों ने दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है। बता दें कि इस शो के कलाकारों की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। एक समय ऐसा था कि हर सितारा अपनी मूवी को प्रमोट करने इस फेमस शो पर आता है। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, हर कोई शो को खूब एंजॉय करते हैं।
बीते साल शो के निर्माताओं ने इसके नाम से एक कार्टून सीरीज लॉन्च किया था और इसी शो पर ‘रन जेठा रन’ गेम भी लॉन्च किया गया था, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया। वहीं हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये बताया गया है कि इस सीरियल पर फिल्म बनने जा रही है। इस बात का खुलासा खुद प्रोड्यूसर असित मोदी ने किया है कि वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा यूनिवर्स बनाने की सोच रहे हैं।
असित कुमार मोदी ने क्या कहा
दरअसल हाल ही में दिए इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा कि ‘हमारे इस शो को दर्शक बीते 15 सालों से दिल खोलकर प्यार दे रहे हैं। शो को अब बस टीवी ही नहीं बल्कि ओटीटी और यूट्यूब पर भी देख सकते हैं। इसलिए मुझे लगा कि शो के किरदारों के साथ कुछ करना चाहिए। आज जेठालाल, बबीता, दयाबेन, सोढ़ी और शो के अन्य किरदार घरेलू नाम बन गए हैं। उन्हें हर कोई फैमिली मेंबर्स की तरह प्यार करता है। हमें पिछले 15 साल से दर्शकों का प्यार मिल रहा है और इसलिए मैंने इस शो पर एक यूनिवर्स क्रिएट करने के बारे में सोचा है।’
तारक मेहता पर बनने जा रही है फिल्म
शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने आगे कहा कि ‘मैंने सोचा कि लोग इन किरदारों को पसंद कर रहे हैं तो क्यों ना इसपर गेम बनाया जाए। लोग ट्रैवल करते हुए, ऑफिस के फ्री टाइम में या कहीं भी इस गेम को खेल सकते हैं। उन्हें ये पसंद भी आएगा। इसलिए मैंने अपना खुद का गेम क्रिएट करने के बारे में सोचा। हमारे गेम में कुछ कॉमिक एलिमेंट्स भी होंगे। मुझे लगता है कि सभी आयु वर्ग के दर्शकों को हमारे शो से जुड़ना चाहिए। हमारे पास सबके लिए कुछ न कुछ होना चाहिए। हम इस गेम को ब्लॉकचेन से जोड़ने पर भी काम कर रहे हैं।’
असित मोदी ने आगे कहा कि ‘मुझे लगता है कि इस सीरियल से हर एज ग्रुप के लोग कनेक्ट करते हैं। इसीलिए मैंने सोचा कि ‘तारक मेहता’ को केवल एक टेलीविजन शो तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। इसमें और भी बहुत कुछ है। टेलीविजन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ‘तारक मेहता’ टीवी पर जारी रहेगा, लेकिन हम इसके अलावा और क्या कर सकते हैं? इसलिए मैं सबके लिए कुछ बना पाऊं, ये मेरा सौभाग्य होगा। जल्द ही हम ‘पोपटलाल की शादी’ और दयाबेन पर भी गेम लेकर आने वाले हैं।’वहीं जब गेमिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद शो को लेकर फिल्म बनाने के सवाल पर असित मोदी ने सवाल किया गया तो प्रोड्यूसर ने कहा कि ‘हां, मैं इसपर एक मूवी भी बनाऊंगा. ये एक एनीमेटेड फिल्म होगी।’