‘दोनों बहुत प्यार करती हैं मुझसे इतना टाइम और अटेंशन..’ Kangana Ranaut और रंगोली चंदेल पर तापसी पन्नू ने किया पलटवार
Taapasee Pannu on Kangana Ranaut, Rangoli Chandel: हाल ही में तापसी ने रंगोली और कंगना दोनों के बारे में बयान दिया। नेहा धूपिया के रेडियो शो- नो फिल्टर नेहा में जब तापसी पहुंचीं तो उन्हें इस बारे में कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि कंगना रनौत और उनकी बहन उनके बारे में क्या बयानबाजी करते हैं।

Taapsee Pannu on Kangana Ranaut, Rangoli Chandel: कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल तापसी पन्नू को लेकर बयानबाजी करती देखी जाती हैं। लेकिन तापसी, कंगना रनौत और रंगोली चंदेल द्वारा उनके बारे में दिए गए बयानों को अकसर इग्नोर करती हैं। हाल ही में तापसी ने रंगोली और कंगना दोनों के बारे में बयान दिया। नेहा धूपिया के रेडियो शो- नो फिल्टर नेहा में जब तापसी पहुंचीं तो उन्होंने इस बारे में कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि कंगना रनौत और उनकी बहन उनके बारे में क्या बयानबाजी करते हैं।
तापसी पन्नू ने आगे कहा- ‘दोनों की दोनों मुझे बहुत प्यार करती हैं। इसलिए ही दोनों इतना समय निकाल कर वह मेरे बारे में लिखती हैं और मुझे अटेंशन देती हैं। अपनी जिंदगी से वह मुझे अपने कीमती पल देती हैं। सच कहूं तो मैं वैसा सेम फील नहीं कर पाती जैसे वो मेरे बारे में करती हैं। तो मैं उन्हें वह पलटकर नहीं देती। जैसे मेरा समय और मेरी अटेंशन। यह सब मेरी जिंदगी में जरा भी मेटर नहीं करता। मैं अपना कीमती वक्त उनपर बर्बाद नहीं करती न करना चाहती हूं जो मेरे लिए मायने ही नहीं रखते।’
तापसी ने आगे कहा- ‘मैं लोगों के लिए मायने रखती हूं इसलिए लोगों से इतनी अटेंशन और प्यार हर वक्त पाती हूं। तुम मुझे ऐसे भड़का नहीं सकते।’ तापसी ने आगे कहा- ‘मैं लोगों के लिए मायने रखती हूं इसलिए लोगों से इतनी अटेंशन और प्यार हर वक्त पाती हूं। तुम मुझे ऐसे भड़का नहीं सकते’।
नेहा ने इस दौरान तापसी ने ‘भड़काने’ को लेकर सवाल किया तो तापसी ने कहा- ‘अगर मुझे अफेक्ट करने के लिए कोई पहले मेरे करीब आए और इसके बाद वह सेम मुझसे एक्सपेक्ट करे कि मैं भी वैसे ही बोलूं, ऐसा नहीं है मुझे जरा भी ये चीज परेशान नहीं करती। क्योंकि आप मेरे लिए मायने नहीं रखते। आप कहते रहिए जो आपको कहना है। इसका मुझपर कोई असर नहीं होने वाला।’
बता दें, तापसी पन्नू आखिरी बार सांड की आंख फिल्म में नजर आई थीं। फिल्म में तापसी के साथ भूमि पेडनेकर भी थीं। इस फिल्म में तापसी और भूमि की अदाकारी को उनके फैंस ने काफी पसंद किया। फिल्म से जब तापसी का फर्स्ट लुक सामने आया था तो कंगना की बहन ने उसपर कमेंट कर कहा था कि इस फिल्म में इतने यंग लोग जच नहीं रहे हैं। कंगना को भी ये फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन इसी वजह से कंगना ने इसे करने से इनकार कर दिया था।