बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस की मिस्ट्री ड्रामा हसीन दिलरुबा (Haseen Dillruba) दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई थी । इसलिए मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को ऑफ़िशियल अनाउंस कर दिया है । फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है।
फिर आई ‘हसीन दिलरुबा’ में एक बार फिर तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म की शूटिंग शुरू होने की पुष्टि खुद फिल्म के निर्माता आनंद एल राय ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए की है।
तापसी पन्नू की फिर आई हसीन दिलरुबा
‘मनमर्जियां’ और ‘हसीन दिलरुबा’ की सुपर सफलता के बाद कलर येलो प्रोडक्शंस, तापसी पन्नू, सह-निर्माता और लेखिका कनिका ढिल्लों के एक साथ तीसरी बार काम करने जा रहे हैं। इनकी कहानी दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है और अब इस तिकड़ी के साथ निर्माता भूषण कुमार भी जुड़ गए है। वहीं फिल्ममेकर आनंद एल राय ने 11 जनवरी को ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ओ हमारी हसीन दिलरूबा, फिर आई हसीन दिलरुबा की शूटिंग आज से शुरू हो गई है।’ फिल्मेकर ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि ‘तापसी तुझे बोला था न 9 बजे पोस्टर लगाने के लिए… तो अभी तक डाला क्यों नहीं?’
तापसी पन्नू ने किया ट्वीट
आनंद एल राय के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तापसी पन्नू ने लिखा कि ‘सर मैं अभी तैयार नहीं हूं… इस बार कनिका ढिल्लों पता नहीं इस किरदार को कहां ले गईं हैं। पता नहीं क्या खा कर लिखा है इस कहानी को और हर बार मेरे साथ ही क्यों ऐसी चीजें होती हैं।’
तापसी के इस ट्वीट पर लेखिका कनिका ढिल्लों जवाब देते हुए लिखती हैं कि ‘क्यों डर गई क्या तापसी, फिर आ गई हसीन दिलरुबा तो और भी तड़कती भड़कती ही आएगी ना आनंद सर।’ इस तापसी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘तड़क और भड़क तो ठीक है पर इस बार कहानी सुन कर मेरा जो बीपी हाई हुआ है न। कभी तो हद में रह कर सोच लिया करो।’
फिल्म का फर्स्ट पोस्टर हुआ आउट
फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया जा चुका है। पोस्टर में प्यार की निशानी ताजमहल बैकग्राउंड में है और तापसी किसी नदी के किनारे पर बैठी हुईं नजर आ रही हैं। इस पोस्टर ने लोगों के बीच एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। बता दें कि इस सीक्वल में तापसी पन्नू के साथ विक्रांत मैसी और सनी कौशल मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित और सह-निर्मित है। इस फिल्म को जयप्रद देसाई ने निर्देशित किया है। फिल्म का निर्माण आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार कर रहे हैं। यह कलर येलो प्रोडक्शन की फिल्म है।