अफ़वाह और अशांति फैलाना अर्बन नक्सल और टुकड़े- टुकड़े गैंग के मुताबिक साहसी..स्वरा भास्कर ने निधि राजदान को बताया साहसी तो बोले फिल्ममेकर
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इंटरनेट फिशिंग मामले में निधि राजदान को साहसी और ईमानदार बताया है। उनके इस बात पर अशोक पंडित ने उन्हें अर्बन नक्सल और टुकड़े- टुकड़े गैंग कहा और बोले...

एनडीटीवी की पूर्व एंकर और 21 वर्षों तक पत्रकारिता कर चुकी निधि राजदान ने पिछले साल ही पत्रकारिता छोड़ने का निर्णय किया था। उन्होंने बताया था कि वो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर चुनी गईं हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि वो एक बड़े इंटरनेट फिशिंग स्कैम का शिकार हुईं हैं। उन्हें हार्वर्ड की तरफ से कोई ऑफर नहीं भेजा गया था।
उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग उनसे सहानुभूति जता रहे हैं तो कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी उनके हिम्मत की सराहना करते हुए लिखा कि अपने साथ हुए फ्रॉड को सोशल मीडिया पर खुलकर लिखना एक हिम्मत का काम है। स्वरा ने लिखा, ‘निधि आपकी ईमानदारी, साहस और प्रेरणा देने वाली है।’
उनके इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए फिल्ममेकर अशोक पंडित ने निशाना साधा और उन्हें टुकड़े – टुकड़े गैंग और अर्बन नक्सल कहा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हम जानते हैं कि झूठ बोलना, धोखा देना, अफ़वाह फैलाना और अपने ही देश के खिलाफ अशांति फैलाना अर्बन नक्सल और टुकड़े- टुकड़े गैंग के लिए ईमानदार, साहसी और प्रेरणादाई होना है।’
We knew that speaking lies , Cheating, spreading rumours , creating unrest against ones own country is being honest, courageous & inspiring as per #UrbanNaxals & #TukdeTukdeGang https://t.co/t8mCbxplDv
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) January 17, 2021
अशोक पंडित के इस ट्वीट पर कई लोग उनसे सहमत दिखे तो कुछ ने नाराज़गी भी जताई। आयुष्मान आसाम ने लिखा, ‘स्वरा भास्कर उनके बचाव में आईं हैं क्योंकि दोनों का ही लो आईक्यू लेवल से बहुत हाई कनेक्शन है, इस तरह दोनों ही बहनें हुईं।’
पीयूष रावत ने लिखा, ‘सर, क्योंकि निधि राजदान मैम सुडो सेक्युलर और लिबरल हैं और स्वरा मैम हाइपॉक्रेट, सेक्युलर और लिबरल हैं इसी कारण दोनों एक- दूसरे का बचाव कर रही हैं।’
उधर लोग स्वरा भास्कर को भी निधि राजदान का समर्थन करने के लिए ट्रोल करने लगे। एस के सनातनी नाम के यूज़र ने लिखा, ‘बड़ा इतरा रही थी हार्वर्ड टीचर लिख कर, अब झूठ पकड़ा गया। हार्वर्ड भी नहीं छोड़ेगा और भारत का कानून भी। हार्वर्ड की नकली ईमेल आईडी बनाने के जुर्म में। सारे झूठे फेक न्यूज़ फेंकते रहते हैं, राडिया टेप कांड में भी इन्हीं की टीम थी।’
रूद्र नाम के यूज़र ने लिखा, ‘राष्ट्र को हंसाने के लिए स्वरा भास्कर और निधि राजदान आप दोनों का शुक्रिया, जोकर्स हमेशा जोकर्स ही रहते हैं।’