बॉलीवुड अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी शानदार एक्टिंग और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने फोटो और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद को एक बेहद महंगी कार गिफ्ट की है, जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
सुष्मिता सेन ने खरीदी ‘मर्सिडीज-बेंज’
सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘और जो महिला ड्राइव करना पसंद करती है वो खुद को यह शक्तिशाली और सुंदर तोहफा देती है।’
वीडियो में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की कार के साथ खड़ी होकर सुष्मिता पोज देती नजर आ रही हैं। क्लिप में एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। उन्होंने काला चश्मा लगाया हुआ है। वीडियो में एक्ट्रेस अपनी कार को खुद ड्राइव करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस की इस कार का मॉडल मर्सिडीज बेंज जीएलई कूप मर्सिडीज-AMG है, और इस कार की कीमत 2.07 करोड़ रुपए है।
बता दें कि सुष्मिता सेन को गाड़ियों का काफी शौक है। उनके कार कलेक्शन में ‘बीएमडब्ल्यू7 सीरीज 730एलडी’, ‘बीएमडब्ल्यू एक्स6’, ‘ऑडी क्यू7’, ‘लेक्सेस एलएक्स 470’ जैसी कारें शामिल है।
सोशल मीडिया पर भाई-भाभी ने दी बधाई
एक्ट्रेस ने जैसे ही यह खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की। उनके फैंस और परिवार वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसी क्रम में भाभी चारू असोपा और भाई राजीव सेन ने एक्ट्रेस को उनकी नई कार के लिए बधाई दी है। वहीं सुष्मिता सेन के एक फैंन ने लिखा कि ‘आपको नई गाड़ी के लिए शुभकामनाएं। सुरक्षित ड्राइव करिए।’ रिया नाम की यूजर ने लिखा कि ‘वाह! क्या गाड़ी है।’ वहीं अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो सुष्मिता सेन ‘आर्या 3’ की शूटिंग में बिजी हैं।