सुशांत केस: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज की एफआईआर, ड्रग्स एंगल की करेगी तफ्तीश
Sushant Singh Rajput case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सुशांत की मौत के मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने पर...

Sushant Singh Rajput case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सुशांत की मौत के मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने पर इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच करने वाले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुशांत और रिया चक्रवर्ती के बीच हुई व्हाट्सएप चैट का ब्यौरा सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को दिया था।
दिल्ली में NCB डायरेक्टर के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। अब दिल्ली स्थित NCB की ऑपरेशंस यूनिट, मुंबई NCB के साथ मिलकर सुशान्त केस में ड्रग्स एंगल की तफ्तीश करेगी। वहीं इस पूरे मामले पर आरोपों का जवाब देते हुए रिया चक्रवर्ती के वकील ने कहा कि, ‘रिया ने अपने जीवन में कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया है न ही वह ड्रग डीलरों के संपर्क में थी। वह किसी भी समय ब्लड टेस्ट के लिए तैयार हैं।’
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर ईडी ने रिया और उनके परिवार के मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए थे उन्हीं मोबाइल में वॉट्सऐप चैट में ड्रग्स का एंगल सामने आया है। ईडी ने इस चैट को सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को जांच के लिए सौंप दिया है।
एक वेब पोर्टल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत के कुक नीरज सिंह ने कहा था कि सुशांत ड्रग्स की सिगरेट पिया करते थे। मौत के कुछ दिनों पहले ही नीरज ने सुशांत के लिए मारिजुआना के सिगरेट रोल किए थे। सुशांत की मौत से पहले नीरज ने तीन दिन सुशांत के लिए ड्रग्स के रोल बनाए और 14 जून को जब सुशांत की मौत हुई तब जब उसने केस चेक में देखा तब उसमें एक भी सिगरेट उसे नहीं थी।
सुब्रमण्यम स्वामी ने भी उठाए थे सवाल: इस पूरे मामले पर सुब्रमण्यम स्वामी ने भी बयान दिया था। सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत केस में ड्रग डीलर का मामला उठाते हुए कहा था कि दुबई का ड्रग डीलर अयाश खान सुशांत से उनकी मौत के दिन क्यों मिला था! सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा, ‘ऐसी क्या वजह थी कि सुशांत की मौत वाले दिन ड्रग डीलर अयाश खान की उनसे मुलाकात हुई थी।’