Happy B’Day Sushant Sing Rajut: बर्थडे विश कर गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने बयां किया हाल-ए-दिल, सुशांत सिंह ने दिया ये जवाब
Sushant Singh Rajput के करियर और लव लाइफ की बात करें तो सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से की थी। इस सीरियल से उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली। इसके बाद...

Rhea Chakraborty: सुशांत सिंह राजपूत। बॉलीवुड का वो मेहनती एक्टर जिसने अपने बूते एक नई पहचान बनाई। एक्टिंग की शुरुआत तो छोटे परदे से की लेकिन बड़े परदे ने उन्हें बड़ा स्टार बना दिया। आज (21 जनवरी) वह अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर जहां उनके चाहने वाले बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं वहीं उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर खास अंदाज में खास मैसेज के साथ बर्थडे विश किया है। इसके साथ ही रिया ने सुशांत सिंह के साथ की बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की है। अब सोशल मीडिया पर लोग इस खास तस्वीर और मैसेज को लेकर उनके रिलेशनशिप के ऑफिशियल होने की बात कह रहे हैं।
रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह को बर्थडे विश करते हुए लिखा- Happy birthday to the most beautiful ” supermassive black hole “ that is known to mankind ! Shine on you crazy diamond। रिया के इस खास मैसेज के जवाब में सुशांत सिंह ने वो बात लिखी जो उसके लाइफ में एक खास अहमियत रखता हो। सुशांत सिंह ने रिया का शुक्रियादा करते हुए लिखा- शुक्रिया मेरी रॉक स्टार। इस मैसेज के साथ सुशांत सिंह ने हार्ट इमोजी भी पोस्ट किए।
सुशांत सिंह के करियर और लव लाइफ की बात करें तो सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 टीवी सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से की थी। इस सीरियल से उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली। इसके बाद उन्हें ‘पवित्र रिश्ता’ में मानव का किरदार किया। यह सीरियल तब इतना हिट हुआ कि सुशांत और अंकिता लोखंडे का चाहने वालों की तादात काफी बढ़ गई। ऑन स्क्रीन यह जोड़ी फिर बाद में रियल जोड़ी में तब्दील हो गई लेकिन फिल्मों में रुख करने के बाद अंकिता से उनका रिश्ता टूट गया। तब सुशांत ने अपनी पहली फिल्म काय पो छे!’ को लेकर सुर्खियों में थे। फिल्म साल 2013 में आई थी।
अंकिता के जाने के बाद सुशांत का नाम कृति सेनन से भी जोड़ा गया था। ये दोस्ती जल्द टूट गई और फिर सारा अली खान से होते हुए रिया चक्रवर्ती तक से उनके रिलेशनशिप की खबरें बनती चली गईं। फिलहाल सुशांत रिया के साथ कई सारे मौकों पर साथ स्पॉट किए जाते हैं। वहीं पिछले साल साथ में वे कई दिनों तक लद्दाख में छुट्टियां मनाते हुए कई तस्वीर शेयर किए थे।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।