दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जन्म 21 जनवरी 1986 को हुआ था। अभिनेता भले इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह आज भी अपने फैंस की यादों में हैं। एक्टर के निधन ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। 14 जून 2020 को अचानक एक्टर के निधन से पूरे देश में उनके फैंस हैरान रह गए थे। अभिनेता ने अपनी अदाकारी और जिंदादिली से फैंस का दिल जीत लिया था। सुशांत ने टीवी शो से एक्टिंग की दुनिया में एंट्री की और टेलीविजन से सिनेमा तक में अपनी पहचान बनाई।
सुशांत अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे थे। ऐसे तो एक्टर का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा लेकिन, अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के साथ उनकी लव स्टोरी से हर कोई वाकिफ है। उनकी लव स्टोरी को हर कोई याद करता है। आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की फेयरीटेल लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।
सीरियल के सेट पर हुई थी अंकिता से मुलाकात
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे साल 2009 में आए सीरियल पवित्र रिश्ता के सेट पर मिले थे। सेट पर दोनों की पहले तो बिल्कुल नहीं बनती थी। हालांकि बाद में दोनों के बीच दोस्ती हो गई। फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर दोनों इस सीरियल के दौरान ही करीब आए। दोस्ती हुई और एक दिन सुशांत सिंह ने एक दिन अंकिता को प्रपोज कर दिया। कुछ ही समय के बाद दोनों एक साथ लिवइन में रहने लगे। करीब 6 साल साथ रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया।
इस वजह से हुआ था ब्रेकअप
सीरियल के खत्म होते ही सुशांत को फिल्मों में ब्रेक मिल गया। सुशांत की फिल्म काई पो चे से उन्हें काफी पहचान मिली और फिल्मों में काम मिलने लगा। इसके बाद सुशांत की गिनती इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में की जाने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत की फीमेल फैन फॉलोइंग को लेकर दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे। इसके बाद दोनों ने सहमति से ब्रेकअप कर लिया। हालांकि सुशांत यह बात मीडिया को दिए इंटरव्यू में भी बताई थी कि ‘अंकिता काफी सपोर्टिव हैं और उन्हें यही बात अंकिता की सबसे ज्यादा पसंद है।’