VIDEO: ‘मुझसे बहुत जलती है’, Shilpa Shetty को लेकर रवीना टंडन ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Shilpa Shetty Super Dancer Chapter 3: 'सुपर डांसर' के मंच पर रवीना टंडन ने शिल्पा शेट्टी को लेकर एक चौंकाने वाली बात कही है। शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Raveena Tandon and Shilpa Shetty: टीवी का डांसिंग रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यही कारण है कि शो इस वीक टीआरपी लिस्ट में आठवें स्थान पर रहा है। शो में बतौर जज शिल्पा शेट्टी, कोरियोग्राफर गीता कपूर और डायरेक्टर अनुराग बसु नजर आ रहे हैं। शो में हर वीक कोई न कोई सेलिब्रेटी हिस्सा लेता है। ऐसे में इस बार सुपर डांसर के मंच पर एक्ट्रेस रवीना टंडन नजर आएंगी। शो के दौरान रवीना ने शिल्पा को लेकर बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने कहा कि शिल्पा शेट्टी उनसे जलती हैं।
शो के दौरान शिल्पा शेट्टी ने रवीना टंडन से सवाल पूछा कि क्या आपको याद है कि हमारी कब मुलाकात हुई थी? रवीना ने कहा कि उन्हें नहीं याद है। ऐसे में शिल्पा ने कहा, ”मैं बाजीगर की शूटिंग कर रही थी। उस वक्त आप शाहरुख से मिलने के लिए आई थीं। मैंने मुड़कर देखा और मन में कहा कि बहुत खूबसूरत है यार रवीना टंडन।” शिल्पा की बात के जवाब में रवीना ने कहा, ”मैं बता दूं, ये शिल्पा न मुझसे बहुत जलती है।” रवीना की बात सुनने के बाद शिल्पा और बाकि लोग थोड़ा हैरान हो जाते हैं। हालांकि रवीना ने ऐसा क्यों कहा इस बात का खुलासा 27 अप्रैल यानि आज के सुपर डांसर शो में होगा। रवीना और शिल्पा शेट्टी शो में ‘ये जवानियां’ गाने पर एक साथ डांस करते हुए भी नजर आएंगी।
‘सुपर डांसर’ के मंच पर आने वाले सेलेब्स इस तरह के चौंकाने वाले खुलासे करते रहते हैं। लेकिन बाद में माहौल गंभीर से खुशनुमा हो जाता है। एक वीक में शिल्पा शेट्टी के को-एक्टर सुनील शेट्टी नजर आए थे। इस दौरान शिल्पा शेट्टी ने फिल्म ‘धड़कन’ के रियल क्लाईमैक्स का खुलासा किया था। इसी के साथ शिल्पा ने बताया कि ‘धड़कन’ फिल्म को बनने में पांच साल लग गए थे। बता दें कि कई मौकों पर शिल्पा के साथ शो में अनुराग बसु और गीता कपूर प्रैंक भी करते नजर आते हैं।