दुर्गावती बन गईं हैं सनी लियोनी? उत्तर प्रदेश में सामने आया ये त्रासदी भरा मामला
जहां 56 साल के नारद राय की फोटो पर एक अफ्रीकन हाथी की तस्वीर मौजूद थी वहीं 51 साल की दुर्गावती की तस्वीर की जगह सनी लियोनी की तस्वीर नज़र आई।

2019 के चुनावों के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश में वोटर लिस्ट को रिवाइज़ किया जा रहा है। प्रशासन की लापरवाही के चलते हाथी, कबूतर, हिरण और सनी लियोनी तक की तस्वीरें वोटर कार्ड पर देखी जा रही है। जहां 56 साल के नारद राय की फोटो पर एक अफ्रीकन हाथी की तस्वीर मौजूद थी वहीं 51 साल की दुर्गावती की तस्वीर की जगह सनी लियोनी की तस्वीर नज़र आई। उत्तर प्रदेश की इस वोटर रिवाइसड लिस्ट के दो पन्ने मीडिया में लीक हो गए थे। इसी के बाद ही वोटर कार्ड्स के साथ हो रहे इस गोरखधंधे के बारे में जानकारी हासिल हुई।
एक सीनियर डिस्ट्रिक्ट अधिकारी ने कहा कि ‘एक तस्वीर में 51 साल की महिला की जगह सनी लियोनी की तस्वीर दिखाई दे रही थी। इस महिला का नाम दुर्गावती सिंह है और ये महिला बलिया में रहती है। पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर नारद राय की जगह एक हाथी की तस्वीर लगी हुई थी वहीं कुंवर अंकुर सिंह की जगह एक हिरण की तस्वीर लगाई गई थी।’
बलिया के कोतवाली पुलिस स्टेशन में ऑपरेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है और मामले की जांच पड़ताल हो रही है। गौरतलब है कि सनी लियोनी की बायोपिक ‘करणजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ रिलीज हो चुकी है। सनी के अलावा इस सीरीज में राज अर्जुन, सौजनी, करमवीर लांबा, बिजय, ग्रुशा कपूर जैसे अन्य कई सितारे भी लीड भूमिका में हैं। बायोपिक में करणजीत कौर से सनी बनने तक के सफर को दिखाया गया है। सनी सोशल मीडिया पर हेट कमेंट्स और मैसेजेज के बाद भी अपनी फिल्म को लेकर पॉजिटिव सोच रख रही थीं और बायोपिक की रिलीज के बाद काफी उत्साहित थीं। करणजीत कौर के टीनेजर में परिवार के आर्थिक हालात ठीक न होने के कारण उसे कैसे एक एडल्ट मूवी स्टार बना दिया, यह भी बायोपिक में दिखाया गया है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App