सब बड़े अच्छे ‘कलाकार’ हैं- जब सनी देओल ने रजत शर्मा के शो में नेताओं पर कसा तंज़; बताया- क्यों पाकिस्तानी नहीं देखते उनकी फिल्में
आप की अदालत में सनी देओल ने बताया था कि पंजाबी होने की वजह से इतना गुस्सा तो आ ही जाता है।

अभिनेता धर्मेंद्र के परिवार ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है। धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल ने भी बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। गदर, बॉर्डर, घायल, घातक, जिद्दी जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके सनी देओल अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं।
पंजाबी होने की वजह से आ जाता है गुस्सा : कुछ साल पहले इंडिया टीवी के ‘आप की अदालत’ में पहुंचे सनी देओल से जब रजत शर्मा ने पूछा कि आप क्यों इतना गुस्सा करते हो ?’ इस पर सनी देओल ने हंसते हुए कहा था,’पंजाबी होने के नाते इतना गुस्सा तो अपने आप ही आ जाता है।’ आपको बता दें सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद भी हैं।
क्यों पाकिस्तानी नहीं देखते फिल्में : आप की अदालत में रजत शर्मा ने सनी देओल से पूछा था कि क्यों पाकिस्तानी उनकी फिल्में नहीं देखते। रजत शर्मा ने पूछा था,’ 2006 के पुराने अखबार में लिखा है कि सनी देओल ने जिस तरह से पाकिस्तान विरोधी भूमिकाएं कीं, उससे खफा होकर पाकिस्तान में,बल्कि अमेरिका ब्रिटेन जहां भी पाकिस्तानी रहते हैं उन्होंने सनी देओल की फिल्में देखना बंद कर दिया ?’ तो सनी देओल ने जवाब देते हुए कहा,’हां इन चीजों का असर जरूर हुआ है परंतु अभिनेता के तौर पर हम बेहद यूनिवर्सल होते हैं। परंतु ये किस्से हो जाते हैं जिसकी वजह से किरदार मजबूत बन जाता है कि लोग उसे इतना मान लेते हैं कि जब भी कुछ होता है तो अक्सर मेरी तस्वीर लगा देते हैं।’
सभी नेताओं को बताया था अच्छा कलाकार : ‘आप की अदालत’ में एक प्रशंसक ने सनी देओल से पूछा था कि आपको क्या लगता है कि इंडियन पॉलिटिक्स में ऐसे कौन से पॉलिटिशियन हैं जिनको अगर एक दिन का एक्टर बनने का मौका दिया जाए तो वो उतनी ही बखूबी से निभाएंगे। इस पर जवाब देते हुए सनी देओल ने कहा था,’ये बोलना बड़ा मुश्किल होगा क्योंकि सब बहुत अच्छे एक्टर हैं।’
पाकिस्तान के लोग भी करते हैं बहुत प्यार : शो मे रजत शर्मा ने सनी देओल से पूछा था कि कभी पाकिस्तान तो नहीं जाओगे तो इस पर सनी देओल ने कहा था,’ऐसा तो कुछ नहीं है जब जाना होगा जरूर जाएंगे क्योंकि वहां के लोग बहुत प्यार करते हैं मुझे अक्सर एयरपोर्ट पर मिलते हैं इंग्लैंड में मिले हैं जहां पर भी मिलते हैं बहुत प्यार से मिलते हैं।’