बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर वर्षों बाद पर्दे पर अपना धांसू अंदाज दिखाने वापस आ रहे हैं। हाल ही में इस सीरीज का टीजर रिलीज हुआ था और फिर 14 मार्च को इसका ट्रेलर सामने आया है।
यह सीरीज 22 मार्च को अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज होने वाली है। सीरीज को लेकर चर्चा में चल रहे सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ बायकॉट ट्रेंड को लेकर कुछ दिन पहले की गई बातचीत पर विस्तार से बात की है।
सुनील शेट्टी ने क्या कहा
दरअसल 2023 जनवरी में जब योगी आदित्यनाथ मुंबई के दौरे पर गए थे, तो वहां यूपी सीएम ने सुनील शेट्टी सहित कई फिल्मी सितारों से मुलाकात की थी। उसी दौरान सुनील शेट्टी ने उनसे कहा था कि वो बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड और फिल्मी इंडस्ट्री को लेकर बढ़ रहे नफरत से निपटने में मदद करें। अब सुनील शेट्टी से एएनआई से बातचीत में जब पूछा गया कि फिल्में अब अच्छा कर रही हैं। ‘आपने मुख्यमंत्री साहब से जो अनुरोध किया था, लगता है उसका भी असर हुआ है।’
तो इस पर एक्टर ने कहा कि ‘बिल्कुल, मेरे बोलने से नहीं, कहीं न कहीं मुख्यमंत्री जी को भी ये एहसास हुआ कि जो सुनील बोल रहा है । वह सही है। हिंदी फिल्मों का योगदान बहुत बड़ा है। और वहां से शुरू हुई ये सारी कहानी। योगी जी ने कहा कि भगवान राम पर भी उंगलियां उठीं। पीएम मोदी और अनुराग ठाकुर ने भी इस बारे में बात की और मीडिया ने भी इसे पेश किया और आज वो बातें भी नहीं होती। तो शुक्रिया कहना चाहूंगा सभी को, दर्शकों को भी कि वो मानें।’
योगी आदित्यनाथ से की थी अन्ना ने रिक्वेस्ट
गौरतलब है कि सुनील शेट्टी ने इससे पहले कहा था कि सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने यह मुद्दा रखा कि ‘हैशटैग बायकॉट बॉलीवुड’ आपकी मदद से रुक सकता है। एक्टर ने बताया था कि इंडस्ट्री में किस तरह की समस्याएं हो रही है।
उन्होंने कहा था कि लोगों को फिल्म इंडस्ट्री के अच्छे कार्यों के बारे में बताना चाहिए। एक सड़ा हुआ सेब हो सकता है, लेकिन 99 प्रतिशत लोग किसी गलत काम से नहीं जुड़े हुए हैं। हमें लोगों की सोच को बदलना होगा। अगर आप पीएम से बात करेंगे तो इसका असर जरूर देखने को मिलेगा।’